अल्मोड़ा- यहां श्रीकृष्णा विद्यापीठ जूनियर हाईस्कूल पाण्डेय खोला में नववर्ष का आगाज़ धूम धाम से अल्मोड़ा आर.टी.ओ. आफिशियल्स की ओर से सड़क सुरक्षा सप्ताह के साथ अभिभावकों एवं विद्यार्थियों की गरिमा मयी उपस्थित में किया गया। आज इस अवसर पर ए.आर.टी.ओ. रश्मि भट्ट, द्वारा विद्यालय के अभिभावकों, विद्यार्थियों, अध्यापिकाओं एवं स्टाफ के सदस्यों को सड़क सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं।
इस सुअवसर पर विद्यालय के छात्र/ छात्र-छात्राओं द्वारा नववर्ष की पूर्व बेला पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
कार्यक्रम का शुभारंभ ए.आर.टी.ओ रश्मि भट्ट एवं विद्यालय के स्टाफ द्वारा दीप प्रज्वलन से किया गया तथा विद्यार्थियों से सड़क सुरक्षा से संबंधित प्रश्नोत्तरी में सफलता पूर्वक दिये गये उत्तरों के लिए आर.टी.ओ.औफिस द्वारा बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन कक्षा चार एवं पांच के छात्र छात्र-छात्रा क्रमशः प्रांजल एवं प्रियांशी द्वारा किया गया।
सभी अभिभावकों द्वारा उनके पाल्यों के साथ दी गई प्रस्तुति प्रशंसनीय रही। कार्यक्रम में विद्यालय समिति के अध्यक्ष गिरीश शर्मा, प्रबंधक प्रदीप गुरूरानी, एडवोकेट रमाशंकर नैनवाल, हेमा गुरूरानी, ममता गुरूरानी, दिव्या जोशी, विनीता ऐरी, सावित्री पाण्डेय, नीमा सुयाल, मोहिनी कोरंगा, सुनीता फुलारा, दर्पण पाण्डेय, हेमा देवी आदि का सहयोग सराहनीय रहा।