अल्मोड़ा।
नगर क्षेत्र में एक बार फिर गुलदारों का आतंक गहराता जा रहा है। शुक्रवार रात नगर के रानीधारा क्षेत्र में एक साथ तीन गुलदारों को घूमते हुए देखा गया, जिससे स्थानीय लोगों में भारी दहशत का माहौल बन गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लगभग रात 9:30 बजे मोहल्ले के बीचोबीच सड़क पर तीन गुलदारों को एकसाथ चहल-कदमी करते देखा गया। घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में भी यह दृश्य कैद हो गया है, जिससे पूरे क्षेत्र में भय का माहौल फैल गया है।
वार्ड पार्षद अमित शाह मोनू ने बताया कि रानीधारा क्षेत्र आबादी वाला इलाका है और इस तरह तीन गुलदारों का खुलेआम घूमना बेहद चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो किसी बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता।
स्थानीय नागरिकों ने वन विभाग से मांग की है कि तत्काल प्रभाव से क्षेत्र में पिंजरे लगाए जाएं और गुलदारों को पकड़ने की कार्रवाई की जाए, ताकि लोगों को राहत मिल सके। लोगों का कहना है कि बच्चों और बुजुर्गों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।
सूचना मिलने के बाद वन विभाग सक्रिय हुआ। शाम को वन अनुभाग अधिकारी अमित भैसोड़ा के नेतृत्व में विभागीय टीम ने रानीधारा क्षेत्र में गश्त शुरू की। टीम ने गुलदारों की गतिविधियों के संबंध में स्थानीय निवासियों से जानकारी जुटाई और क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी गई है।
वार्ड की पार्षद आशा बिष्ट ने भी वन विभाग से अपील की है कि जल्द से जल्द गुलदारों को पकड़ने की कार्रवाई की जाए और नगरवासियों को भय के इस वातावरण से मुक्ति दिलाई जाए।
वन विभाग ने आश्वासन दिया है कि क्षेत्र में लगातार गश्त की जा रही है और गुलदारों को ट्रैक करने के लिए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें, रात के समय अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें और किसी भी गुलदार की गतिविधि की तुरंत सूचना विभाग को दें।