वर्तमान सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर लमगड़ा विकास खण्ड के अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज में जन सेवा थीम पर वृहद बहुद्देशीय एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में विभिन्न सरकारी विभागों ने स्टॉल लगाकर जनसमस्याओं का समाधान किया। समाज कल्याण विभाग ने कृत्रिम उपकरण वितरित किए, बालविकास विभाग ने महालक्ष्मी किट प्रदान की, सहकारिता विभाग ने काश्तकारों को चेक वितरण किए, स्वास्थ्य विभाग ने दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किए, और कृषि विभाग ने कृषि उपकरण वितरित किए।
इसके अलावा, शिविर में स्कूली छात्राओं और महिलाओं द्वारा लोक गीतों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया, जिससे वातावरण में उल्लास और उत्साह बना रहा।
इस शिविर में क्षेत्र पंचायत लमगड़ा के प्रशासक विक्रम बगड़वाल, उपजिलाधिकारी जैंती भनोली एनएस नगनयाल, खंड विकास अधिकारी निवेदिता खुलबे, जनप्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय जनता ने सक्रिय रूप से भाग लिया। शिविर के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले उद्यमियों, काश्तकारों और विभागीय कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया। यह शिविर क्षेत्र के विकास और जन सेवा के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।