अल्मोड़ा: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा के सख्त आदेशों पर सड़क पर लापरवाही और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जा रही है। एसएसपी के निर्देशानुसार, समस्त थाना/चौकी प्रभारियों, निरीक्षकों, उपनिरीक्षकों यातायात और इंटरसेप्टर प्रभारी को शराब पीकर वाहन चलाने, ओवरलोडिंग, ओवरस्पीडिंग, रैश ड्राइविंग, और मोबाईल पर बात करते हुए गाड़ी चलाने वालों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।
29 मार्च 2025 को, अपर पुलिस अधीक्षक हरवंस सिंह और सीओ अल्मोड़ा/यातायात गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में इंटरसेप्टर प्रभारी सुमित पांडे ने ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर लोधिया, बेस तिराहा और टैक्सी स्टैंड पर चेकिंग अभियान चलाया।
चेकिंग के दौरान एक स्कूटी चालक को रैश ड्राइविंग करते हुए पाया गया, जिसके चलते उसकी स्कूटी को मोटर वाहन अधिनियम के तहत सीज कर दिया गया। इसके अतिरिक्त, यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर कुल 25 वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही की गई और ₹10,500 का जुर्माना वसूला गया।
चालान का विवरण:
1. ओवर स्पीड: 07 (कोर्ट का चालान)
2. खतरनाक तरीके से वाहन चलाना: 01 (सीज)
3. बिना सीट बेल्ट: 02
4. नो पार्किंग: 05
5. यातायात नियमों का उल्लंघन: 07
6. दोषपूर्ण नंबर प्लेट: 03
एसएसपी अल्मोड़ा ने दोहराया कि सड़क पर सभी की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह अभियान सड़क पर सुरक्षित और अनुशासित यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए जारी रहेगा।