एसएसपी अल्मोड़ा के सख्त निर्देश पर लापरवाह चालकों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही
अल्मोड़ा: एसएसपी अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा के सख्त निर्देशों पर जनपद पुलिस ने लापरवाह चालकों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही शुरू की है। सभी थानाध्यक्षों, यातायात निरीक्षकों और इंटरसेप्टर को यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं।
इस दिशा में, दिनांक 30 मार्च 2025 को अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह और सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी, सीओ रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में जनपद पुलिस ने सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया।
इस चेकिंग के दौरान कुल 82 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। इन चालकों से कुल 38,500 रुपये का जुर्माना वसूला गया।
चालानों का विवरण बिना हेलमेट: 02 चालान, बिना सीट बेल्ट 05 चालान, यातायात नियमों का उल्लंघन 74 चालान रहा।
एसएसपी अल्मोड़ा ने बताया कि यह कार्यवाही यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने और सड़क पर सुरक्षा बढ़ाने के उद्देश्य से की गई है। उन्होंने आगे कहा कि पुलिस इस अभियान को निरंतर जारी रखेगी ताकि सड़क पर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त न की जाए और यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाया जा सके।