अल्मोड़ा,
भारतीय जनता पार्टी द्वारा 46वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में “बूथ चलो, बस्ती चलो” कार्यक्रम के अंतर्गत अल्मोड़ा नगर के बूथ संख्या 147 (एड्मस) में एक विशेष बैठक आयोजित की गई। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व जिला मंत्री संदीप श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीवास्तव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देशहित में किए गए कार्यों का उल्लेख किया और कहा कि आज भारत विश्वपटल पर एक सशक्त राष्ट्र के रूप में उभर चुका है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश ने अनेक क्षेत्रों में अभूतपूर्व प्रगति की है, जिससे प्रत्येक भारतीय को गर्व की अनुभूति होती है।
वहीं उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा राज्य में लागू की गई यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) की सराहना करते हुए कहा कि यह ऐतिहासिक कदम उत्तराखंड को देशभर में एक नई पहचान दे रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में उत्तराखंड विकास के नए आयाम स्थापित करेगा और देश को दिशा देने वाला राज्य बनेगा।
संदीप श्रीवास्तव ने पार्टी कार्यकर्ताओं को आगामी पंचायत और विधानसभा चुनावों के लिए अभी से कमर कसने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि संगठन की मजबूती और बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की सक्रियता ही पार्टी को हर चुनाव में विजयी बनाएगी।
बैठक में पार्टी के पार्षदगण और अन्य स्थानीय नेता भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। पार्षद श्याम पांडे, पार्षद संजय जोशी, पार्षद विजय भट्ट, शुद्धांशु जोशी, आशुतोष जोशी, विपिन पंत, मनोज सनवाल, हेम गुरुस्नेही सहित अनेक कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक कार्यक्रम में शामिल हुए।
कार्यक्रम के अंत में सभी कार्यकर्ताओं ने संगठन के प्रति अपनी निष्ठा दोहराई और आगामी चुनावों में पार्टी को मजबूती देने का संकल्प लिया।