अल्मोड़ा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) देवेन्द्र पींचा के कड़क एक्शन और नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेन्स नीति ने जिले में नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का माहौल बना दिया है। SSP के निर्देशन में जनपद के सभी थाना प्रभारियों और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) एवं स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SOG) की टीमों द्वारा लगातार नशा तस्करों की गिरफ्तारी की जा रही है।
19 फरवरी 2025 को एक और तस्कर को पकड़ने में सफलता मिली। अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह और सीओ रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में भतरौजखान थाना अध्यक्ष सुशील कुमार और एसओजी प्रभारी भुवन जोशी के नेतृत्व में भतरौजखान पुलिस और एसओजी टीम ने चौड़ी घट्टी में संयुक्त चेकिंग के दौरान एक युवक को संदिग्ध अवस्था में देखा। युवक के पास पिठ्ठू बैग था, जिसे देखकर पुलिस को शक हुआ। जब युवक से बैग में रखे सामान के बारे में पूछा गया, तो वह झिझकते हुए उसे निजी सामान और कपड़े बताने लगा। लेकिन पुलिस ने बैग की तलाशी ली तो उसमें से 13.240 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ।
गांजा मिलने पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया और भतरौजखान थाने में उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की। गिरफ्तार युवक की पहचान इबरान (23 वर्ष), पुत्र हमीद, निवासी कचनाल गाजी, कुमाऊं कॉलोनी, काशीपुर, जिला उधमसिंहनगर के रूप में हुई। उसने पूछताछ में बताया कि वह यह गांजा सराईखेत से रामनगर ले जा रहा था।
पुलिस ने बताया कि बरामद गांजे की कुल कीमत लगभग 3,31,000 रुपये है। पुलिस टीम की सक्रियता और प्रभावी कार्यवाही से एक और नशा तस्कर को पकड़ लिया गया, जो क्षेत्र में नशे के व्यापार को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहा था।
इस ऑपरेशन में भतरौजखान और एसओजी टीम के पुलिसकर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिनमें अपर उ.नि. करतार सिंह, हेड कां. श्रवण कुमार, हेड कां. सुदर्शन नयाल, हेड कां. अवधेश कुमार, कानि. परवेज अली शामिल थे। SSP अल्मोड़ा ने इस कार्यवाही की सराहना करते हुए आगे भी नशे के तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखने का संकल्प लिया है।
यह गिरफ्तारी जिले में नशे के कारोबार के खिलाफ एक और कड़ी चुनौती साबित हुई है, और पुलिस की सतर्कता ने तस्करों के नेटवर्क को तोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। SSP द्वारा दिये गए निर्देशों के तहत पुलिस टीम लगातार क्षेत्र में चेकिंग और निगरानी बढ़ाने का काम कर रही है, ताकि नशे के कारोबार पर पूरी तरह से काबू पाया जा सके।