अल्मोड़ा –
राष्ट्र नीति संगठन के तत्वावधान में और एडवोकेट विनोद चंद्र तिवारी के नेतृत्व में गांधी पार्क, अल्मोड़ा में जारी धरना आज नौवें दिन में प्रवेश कर गया। आंदोलनकारी अपनी तीन प्रमुख मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।
आज धरने के दौरान कश्मीर में हाल ही में हुए आतंकी हमले के विरोध में सभी आंदोलनकारियों ने एक दिन के लिए अन्न और जल त्याग कर केंद्र सरकार से इस घटना पर कठोर कार्रवाई की मांग की।
धरना जिन तीन सूत्रीय मांगों को लेकर चल रहा है, वे हैं ग्राम पंचायत खूंट, धामस, सेनार, रौन, डाल चाण को जोड़ने वाली कोसी नदी पर पुल का निर्माण और सड़क का डामरीकरण। जीआईसी खूंट विद्यालय में पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उत्तराखंड के पहाड़ी समुदाय को अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा दिया जाए।
धरने में मुख्य रूप से नंदन सिंह बिष्ट (पूर्व प्रधान), सुजीत टम्टा, प्रत्यूष पांडे, पुरन सिंह बोरा, जोगा सिंह कनवाल, विजय सिंह और पूरन सिंह बिष्ट समेत कई लोग उपस्थित रहे।