माननीय उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार और माननीय अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा श्रीकांत पाण्डेय के मार्गदर्शन में, शचि शर्मा सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा के आदेशानुसार 25 मार्च 2025 को जिला न्यायालय परिसर में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से एन.सी.डी स्क्रीनिंग और ब्रैस्ट कैंसर स्क्रीनिंग शिविर आयोजित किया गया।
इस शिविर में न्यायिक अधिकारीगण, कर्मचारीगण और उनके परिवारजन, अधिवक्तागण, वादकारी तथा आसपास के ग्रामीणों ने निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कराया। शिविर में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उपस्थित लोगों को स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक परामर्श भी प्रदान किया। यह शिविर लोगों में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने और समय रहते जांच करवाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था, जिससे लोग गंभीर बीमारियों से बचाव के लिए जल्दी उपचार ले सकें।