वर्तमान उत्तराखंड सरकार के तीन साल पूर्ण होने के अवसर पर, जन सेवा थीम पर आधारित कार्यक्रम के तहत विकासखंड धौलछीना में एक बहुउद्देशीय एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे शिविर में पहुंचे लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण करें। उन्होंने लोक निर्माण विभाग और पीएमजीएसवाय के अधिकारियों की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताते हुए स्पष्टीकरण देने के निर्देश जारी किए।
इस शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने स्टाल लगाए और लगभग 400 लोगों की समस्याओं का समाधान किया। इसके अलावा, विभागीय अधिकारियों ने लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी भी दी और कई लोगों को मौके पर ही लाभान्वित किया।
शिविर में समाज कल्याण, बाल विकास, स्वास्थ्य, उद्यान, कृषि, पशुपालन, राजस्व, ग्राम्य विकास, पंचायती राज, विद्युत, शिक्षा, सिंचाई, जल संस्थान, लोक निर्माण विभाग जैसे विभिन्न विभागों के स्टालों ने जनता को उनकी योजनाओं और सेवाओं के बारे में जानकारी प्रदान की। दूर-दराज के क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
इस दौरान पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाजयुमो कुंदन लटवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, उपजिलाधिकारी सदर संजय कुमार, खंड विकास अधिकारी धौलछीना समेत कई विभागीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि और क्षेत्रीय जनता उपस्थित रहे।
विकासखंड धौलछीना में आयोजित बहुउद्देशीय एवं स्वास्थ्य शिविर, 400 से अधिक लोगों को मिला लाभ

Leave a comment
Leave a comment