अल्मोड़ा।
गांधी पार्क, अल्मोड़ा में राष्ट्र नीति संगठन के तत्वावधान में चल रहा धरना 13वें दिन भी बुलंद हौसलों के साथ जारी है। नेतृत्व कर रहे एडवोकेट विनोद चंद्र तिवारी और ग्रामीणों ने आज अनूठे अंदाज में अपना रोष जताते हुए जिलाधिकारी और सांसद अजय टम्टा के “लापता” होने के पोस्टर लगाए और उनका पता बताने पर 25 पैसे (चवन्नी) का प्रतीकात्मक इनाम घोषित कर दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि वे तीन प्रमुख मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं:
उत्तराखंड के पहाड़ी समुदाय को अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा प्रदान किया जाए,
ग्राम पंचायत खूंट, धामस, सेनार, रौन, डाल चाण क्षेत्र में कोसी नदी पर पुल का निर्माण और सड़क का डामरीकरण हो,
तथा जीआईसी खूंट विद्यालय में स्थायी पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
“13 दिन से बैठे हैं, मगर न कोई देखने आया, न कोई सुनवाई हुई।”
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि धरना शुरू हुए दो सप्ताह से अधिक समय हो गया, पर न तो सांसद अजय टम्टा और न ही जिलाधिकारी ने अब तक धरना स्थल पर आकर आंदोलनकारियों की समस्याएं सुनीं।
राष्ट्र नीति संगठन के अध्यक्ष विनोद तिवारी ने कहा, “जिन पर इनाम रखा गया है, वे इसी ‘चवन्नी’ के योग्य कार्य कर रहे हैं।”
धरना स्थल पर नंदन सिंह, देवेंद्र मेहता, दीपक आर्य, हरीश सिंह, जगदीश तिवारी, विनय किरौला, नीरज बोरा, आशीष वर्मा समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे और आंदोलन को मजबूती दी।
गांधी पार्क में गूंजे नारे – “हक़ चाहिए, भीख नहीं!”