रानीखेत – रानीखेत में भाजपा ने एक भव्य महिला होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल ने अपनी पत्नी हिमानी नैनवाल के साथ हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम का आयोजन रानीखेत शिव मंदिर हॉल में हुआ, जहां महिला भाजपा कार्यकर्ताओं ने होली गायन की शानदार प्रस्तुतियां दीं। विधायक डॉ. नैनवाल ने ताड़ीखेत और रानीखेत में आयोजित होली मिलन समारोह में भी भाग लिया और बाजार में जाकर सभी को होली की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में कई प्रमुख व्यक्ति शामिल हुए, जिनमें हर्ष वर्धन पंत, रेखा पांडे, सरिता पांडे, भावना पालीवाल, दीप्ति बिष्ट, पुष्पा तिवाड़ी, नेहा, मेघा, मीना जोशी, रेनू, निर्मला आर्या, निमी मेहरा, मीनाक्षी पंत, अनु सोनकर, रेखा आर्या, निशा, ललिता बिष्ट, अंजू पांडे, विमल भट्ट, ललित मेहरा, रामेश्वर गोयल, चंद्रशेखर, विनोद कुमार, उमेश पंत, दिनेश घुगतियाल, ललित मेहरा, दीप भगत, पावस जोश, दर्शन मेहरा, गोपाल रावत, आदि उपस्थित थे। इस दौरान महिलाएं एक साथ मिलकर होली के पारंपरिक गीत गाती रहीं और कार्यक्रम का आनंद लिया।
भा.ज.पा. के कार्यकर्ताओं ने इस कार्यक्रम के माध्यम से महिला सशक्तिकरण को भी बढ़ावा दिया और यह अवसर एकजुटता और भाईचारे का संदेश देने के लिए याद किया जाएगा। इस कार्यक्रम में होली के रंगों के साथ-साथ सभी ने एक-दूसरे से शुभकामनाएं भी दीं और उत्साहपूर्ण वातावरण में यह समारोह संपन्न हुआ।