“तेंदुए के हमले के बाद बढ़ी चिंता, नगर निगम ने उठाए त्वरित कदम, गोवंश के संरक्षण हेतु शुरू हुआ विशेष अभियान।”
अल्मोड़ा।
नगर क्षेत्र में निराश्रित गोवंश की समस्या के समाधान के लिए अल्मोड़ा नगर निगम के मेयर अजय वर्मा ने मोर्चा संभाल लिया है। जनता से किए वादों को पूरा करने के क्रम में मेयर वर्मा ने एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। विगत लंबे समय से निराश्रित गोवंश के सड़कों पर घूमने की समस्या गंभीर होती जा रही थी। इसी क्रम में हाल ही में पपरशैली क्षेत्र में एक तेंदुए द्वारा गोवंश पर हमला किए जाने की घटना ने स्थिति की गंभीरता को उजागर कर दिया। गनीमत रही कि गोवंश बाल-बाल बच गया।
स्थानीय निवासी रजनी जोशी ने इस घटना की सूचना पार्षद अमित शाह मोनू को दी, जिन्होंने तत्परता दिखाते हुए मामला मेयर अजय वर्मा के समक्ष रखा। मेयर ने तत्काल संज्ञान लेते हुए स्वयं पपरशैली पहुंचकर घायल गोवंश की स्थिति का जायजा लिया और उसे तुरंत गौसदन भेजने की व्यवस्था करवाई।
इस मौके पर मेयर वर्मा ने कहा कि नगर क्षेत्र में जितने भी निराश्रित गोवंश सड़कों पर घूम रहे हैं, उन्हें एक सुनियोजित कार्ययोजना के तहत गौसदन भेजा जाएगा। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि जो पशुपालक अपने पालतू गोवंश को लावारिस छोड़ते पाए जाएंगे, उनके विरुद्ध सख्त चालानी कार्रवाई की जाएगी। मेयर ने जनता से अपील की कि वे अपने पालतू पशुओं का समुचित पालन-पोषण करें और उन्हें सड़कों पर आवारा न छोड़ें।
मेयर अजय वर्मा ने इस समस्या के समाधान को एक अभियान के रूप में लेने की घोषणा करते हुए कहा, “गोवंश हमारी आस्था और संस्कृति का महत्वपूर्ण अंग हैं। उनके सड़कों पर बेबस घूमना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। हम गोवंश के संरक्षण और संवर्धन के लिए समर्पित प्रयास कर रहे हैं।”
इसके तहत विस्तृत योजना बनाई जा रही है, जिसमें निराश्रित गोवंश को चरणबद्ध तरीके से गौसदन में शिफ्ट किया जाएगा और पशुपालकों को भी जागरूक किया जाएगा। साथ ही, मेयर ने कहा कि यदि इसके बावजूद कोई अपने पालतू गोवंश को सड़क पर छोड़ता है तो कठोर दंडात्मक कार्रवाई निश्चित रूप से की जाएगी, जिसकी समस्त जिम्मेदारी संबंधित पशुपालक की होगी।
पार्षद अमित शाह मोनू ने मेयर वर्मा की पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रयास वास्तव में सराहनीय है। “गोवंश हमारे पूजनीय प्राणी हैं और उनका निराश्रित हालत में सड़कों पर घूमना बेहद दुखद है। मेयर अजय वर्मा की यह मुहिम इस दिशा में एक सकारात्मक कदम है,” उन्होंने कहा।
इस अवसर पर पूर्व सभासद जगमोहन बिष्ट, रजनी जोशी, सुनीता, हर्षिता जोशी, पार्वती देवी सहित कई स्थानीय लोग उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल की सराहना करते हुए नगर निगम के इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग का संकल्प लिया।
नगर निगम की यह सक्रियता न केवल गोवंश की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी, बल्कि नगर की सड़कों को भी सुरक्षित और व्यवस्थित बनाएगी।