अल्मोड़ा के मानस पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस विशेष अवसर पर बच्चों ने अपने प्रतिभाओं का शानदार प्रदर्शन किया, जिससे कार्यक्रम ने इंद्रधनुषी छटा बिखेर दी। कार्यक्रम का शुभारंभ शहर के पहले मेयर, नगर निगम अजय वर्मा, विशिष्ट अतिथि दीवान सिंह बिष्ट, वरिष्ठ अधिवक्ता, और विशिष्ट अतिथि कुंदन कुमार बिष्ट, पूर्व ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत गर गूंठ ने दीप प्रज्वलित करके किया।
कार्यक्रम में उपस्थित मेयर अजय वर्मा का स्वागत विद्यालय के प्रबंधक कमल कुमार बिष्ट ने पुष्पगुच्छ भेंट करके किया। वहीं, विशिष्ट अतिथि दीवान सिंह बिष्ट को विद्यालय की शिक्षिका दीक्षा कांडपाल और कुंदन कुमार बिष्ट को विद्यालय की प्रधानाचार्य मंजू बिष्ट ने पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें कुमाऊनी पहाड़ी डांस, नशे और अंधविश्वास पर नाटक, और विभिन्न विषयों पर भाषण और कविता संग्रह शामिल थे। इन प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विशेष रूप से नशे और अंधविश्वास के खिलाफ बच्चों द्वारा प्रस्तुत नाटक ने समाज में जागरूकता फैलाने का महत्वपूर्ण संदेश दिया।
कार्यक्रम के समापन पर, मुख्य अतिथि अजय वर्मा को विद्यालय के प्रबंधक कमल कुमार बिष्ट ने स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों और शिक्षकों की कड़ी मेहनत और समर्पण को सराहा गया। वार्षिकोत्सव के इस आयोजन ने विद्यालय की शैक्षिक और सांस्कृतिक धरोहर को प्रदर्शित किया और बच्चों के अभूतपूर्व प्रदर्शन से यह दिन यादगार बन गया।