माननीय उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार और माननीय अध्यक्ष श्रीकांत पाण्डेय जी के मार्गदर्शन में, शचि शर्मा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा द्वारा 18 फरवरी 2025 को दूरस्थ और दुर्गम क्षेत्र स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक चौनल्लिया एवं अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज चौनल्लिया में विधिक जागरुकता शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों का उद्देश्य विद्यार्थियों को उनके कानूनी अधिकारों और जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक करना था।
शिविरों की शुरुआत नालसा थीम गीत “एक मुठ्ठी आसमान” के साथ की गई। शिविर में उपस्थित विद्यार्थियों को विभिन्न विधिक पहलुओं पर जानकारी दी गई, जिनमें एंटी रैगिंग कानून, पॉक्सो अधिनियम, गुड टच बैड टच, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, साइबर क्राइम्स, डिजिटल अरेस्ट, साइबर सिक्योरिटी, महिला प्रतिकर योजना-2020, पीसी एंड पीएनडीटी अधिनियम, एनडीपीएस अधिनियम, और नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 जैसे महत्वपूर्ण विषय शामिल थे। साथ ही, विद्यार्थियों को नालसा योजनाओं, जैसे गरीबी उन्मूलन योजना और PoSH Act के बारे में भी बताया गया।
इस अवसर पर पम्फलेट भी वितरित किए गए, जिनमें इन कानूनों और योजनाओं से संबंधित जानकारी दी गई। शिविर का समापन फिर से नालसा थीम गीत के साथ हुआ। इस कार्यक्रम में अध्यापकगण, अधिकार मित्र हेमा लोहनी और हेमा पांडेय सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
इसके अलावा, सचिव सुश्री शचि शर्मा ने विधिक सहायता केंद्र थाना भट्रोजखान, पटवारी चौकी चौनल्लिया और तहसील भिक्यासेन का निरीक्षण किया, साथ ही वन स्टॉप सेंटर भिक्यासेन का भी दौरा किया। यह यात्रा सुनिश्चित करने के लिए की गई थी कि विधिक सहायता सेवाएं जनता तक सही तरीके से पहुँच रही हैं और वहां के कार्य बेहतर तरीके से संचालित हो रहे हैं।
विधिक सेवा प्राधिकरण ने चलाया जागरुकता शिविरों का आयोजन

Leave a comment
Leave a comment