अल्मोड़ा – माननीय उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा के माननीय अध्यक्ष श्रीकांत पाण्डेय के मार्गदर्शन में सचिव शचि शर्मा द्वारा पृथ्वी दिवस के अवसर पर विभिन्न विद्यालयों में विधिक जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया।
यह शिविर आर्य कन्या इंटर कॉलेज, एडम्स इंटर कॉलेज एवं बीरशीवा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित किए गए। कार्यक्रम की शुरुआत नालसा थीम गीत “एक मुठ्ठी आसमान” से की गई, साथ ही आर्य कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का अभिनंदन किया।
सचिव शचि शर्मा द्वारा विद्यालय परिसरों में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। इस अवसर पर उपस्थित विद्यार्थियों को निम्न विषयों पर जानकारी दी गई।
सिंगल यूज़ प्लास्टिक से पर्यावरण को होने वाला नुकसान, जंगलों में आग व वायु प्रदूषण, जल स्रोतों का संरक्षण एवं वृक्षारोपण का महत्व, नालसा (बच्चों के लिए बाल-अनुकूल कानूनी सेवाएं) योजना, 2024, बाल श्रम व बाल विवाह निषेध, 6 से 14 वर्ष के बच्चों के निःशुल्क व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का अधिकार, नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 एवं चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, भारतीय झंडा संहिता 2022 तथा राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम, 1971 है।
इसके अतिरिक्त उत्तराखंड राज्य में संचालित योजनाओं पर आधारित पुस्तकों मेरी योजना – राज्य सरकार (2023-24) एवं मेरी योजना – केंद्र सरकार (2025) की ऑनलाइन उपलब्धता की जानकारी भी विद्यार्थियों को दी गई।
राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन की जानकारी भी दी गई, जो 10 मई 2025 को आयोजित की जाएगी। इस दौरान नालसा, निशुल्क विधिक सहायता, पृथ्वी दिवस व राष्ट्रीय लोक अदालत से संबंधित पोस्टर और पंफ्लेट भी वितरित किए गए।
आर्य कन्या इंटर कॉलेज में भाषण प्रतियोगिता और नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया, जिसमें अधिकार मित्र आशा भारती ने गीत के माध्यम से पृथ्वी के महत्व पर संदेश दिया। वहीं एडम्स इंटर कॉलेज में भी नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया, जहाँ अधिकार मित्र संदीप ने पर्यावरण संरक्षण पर गीत के माध्यम से छात्रों को जागरूक किया।
शिविर के समापन पर पुनः नालसा थीम गीत बजाया गया। इस अवसर पर विद्यालयों के शिक्षकगण, संदीप सिंह नयाल, आशा भारती, दीपा भंडारी, भावना आर्या, पंकज भगत सहित कई अधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।