देहरादून – 38वें राष्ट्रीय खेलों के शुभंकर, लोगो, एंथम, जर्सी और मशाल की रविवार को एक भव्य समारोह में लांचिंग की गई। यह आयोजन महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के आइस स्केटिंग ऑडिटोरियम “हिमाद्री” में आयोजित हुआ, जिसमें कलाकारों ने उत्तराखंड की समृद्ध संस्कृति को प्रदर्शित करते हुए शानदार प्रस्तुतियां दीं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रिमोट का बटन दबाकर राष्ट्रीय खेलों का एंथम “संकल्प से शिखर तक” लांच किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेलों का शुभंकर मोनाल हमारे राज्य की संस्कृति का प्रतीक है और इस खेल आयोजन में प्रदेश के हर नागरिक की भागीदारी है। खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि प्रदेश की स्थापना के रजत जयंती वर्ष में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार खिलाड़ियों के लिए नौकरियों में चार प्रतिशत आरक्षण, पदक जीतने पर इनाम राशि दोगुनी करने और स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी खोलने की दिशा में भी कार्य कर रही है।
इस अवसर पर भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा ने 32 खेलों के अलावा मलखंब और योगासन को भी कोर गेम्स में शामिल करने की घोषणा की। खेल मंत्री रेखा आर्या ने इस फैसले के लिए उनका धन्यवाद किया और उम्मीद जताई कि बाकी प्रदर्शनी खेलों को भी मेडल गेम्स में बदला जाएगा।
केंद्रीय खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे और केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडवीया ने वीडियो संदेश के माध्यम से राष्ट्रीय खेलों की तैयारी के लिए उत्तराखंड सरकार की सराहना की। ओलंपियन हरीश रावत ने राष्ट्रीय खेलों की औपचारिक मशाल को लांच किया।
समारोह में खेल मंत्री रेखा आर्या ने खिलाड़ियों के साथ बातचीत की और उनका उत्साहवर्धन किया, जबकि खिलाड़ियों ने उनके साथ सेल्फी लेने और फोटो खींचने की होड़ लगाई।