अल्मोड़ा,
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा के निर्देशानुसार जनपद भर में चलाए जा रहे नशा मुक्त अभियान के अंतर्गत आज कोतवाली अल्मोड़ा की ओर से चीनाखान व धारानौला क्षेत्रों में एक जागरूकता चौपाल का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह और सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली योगेश चन्द्र जोशी के नेतृत्व में आयोजित हुआ।
चौपाल में प्रभारी चौकी धारानौला उपनिरीक्षक आनन्द बल्लभ कश्मीरा द्वारा उपस्थित पार्षदों, व्यापारियों और स्थानीय नागरिकों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया। नशामुक्त भारत के संकल्प को साकार करने हेतु सभी से सक्रिय भागीदारी की अपील की गई और जागरूकता पंपलेट वितरित किए गए।
इसके साथ ही साइबर अपराधों जैसे कस्टमर केयर फ्रॉड, गूगल सपोर्ट स्कैम, एनीडेस्क ऐप फ्रॉड, OLX/जॉब स्कैम, सोशल मीडिया धोखाधड़ी, डिजिटल अरेस्ट, KYC अपडेट फ्रॉड, ऑनलाइन लोनिंग स्कैम, साइबर बुलिंग, UPI फ्रॉड आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई। उपस्थित लोगों को सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध कॉल, लिंक या स्कैन को न करने की सलाह दी गई।
इसके अतिरिक्त यातायात नियमों, महिला एवं बाल अपराधों, नवीन विधियों और महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नम्बरों की जानकारी भी साझा की गई। साथ ही नागरिकों से अपील की गई कि किराएदारों का पुलिस सत्यापन अवश्य कराएं।
इस अवसर पर पार्षद विजय भट्ट (आवास विकास), संजय जोशी (चीनाखान), राहुल जोशी (मकेड़ी) सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति और स्थानीय निवासी उपस्थित रहे। सभी ने पुलिस प्रशासन के इस जनजागरूकता प्रयास की सराहना की।