– फरियादियों की 100% सुनवाई सुनिश्चित करने के निर्देश
– जनसेवी और टेक्नोलॉजी फ्रेंडली बीट पुलिसिंग पर बल
– जल्द कोतवाली में बनेंगे स्मार्ट बैरक और नया प्रशासनिक भवन
अल्मोड़ा –
कुमाऊं परिक्षेत्र की पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) रिधिम अग्रवाल ने अपने अल्मोड़ा भ्रमण कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देवेन्द्र पींचा की उपस्थिति में कोतवाली अल्मोड़ा का आकस्मिक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान आईजी कुमाऊं ने कोतवाली परिसर के कार्यालय, महिला डेस्क, सीसीटीएनएस कक्ष, कर्मचारी भोजनालय, मालखाना और हवालात का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने थाने पर आने वाले फरियादियों, विशेषकर महिला फरियादियों की समस्याओं की 100% सुनवाई और त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने महिला डेस्क पर नियुक्त कर्मियों से जानकारी लेते हुए उनके व्यवहार में संवेदनशीलता और शालीनता बनाए रखने पर जोर दिया। साथ ही, सीसीटीएनएस कक्ष का निरीक्षण कर ऑनलाइन जीडी, पोर्टल और आईआईएफ फॉर्म्स के अद्यतन रखने के निर्देश भी दिए।
कोतवाली को आदर्श थाना बनाएंगे
आईजी रिधिम अग्रवाल ने बताया कि चूंकि उनकी प्रथम नियुक्ति जनपद अल्मोड़ा में रही है, इसलिए उन्होंने कोतवाली अल्मोड़ा को गोद लिया है और इसे एक आदर्श थाने के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके अंतर्गत कोतवाली के वर्तमान भवन का सौंदर्यीकरण कर इसे टूरिस्ट पुलिस स्टेशन के रूप में विकसित करने की योजना है।
स्मार्ट बैरक और प्रशासनिक भवन का प्रस्ताव तैयार
निरीक्षण के दौरान आईजी ने कोतवाली परिसर का स्थलीय निरीक्षण करते हुए निर्देश दिया कि स्मार्ट बैरक, नया प्रशासनिक भवन, भोजनालय तथा टाइप-2 आवासों के निर्माण हेतु शीघ्र प्रस्ताव तैयार किए जाएं। पुलिस लाइन व थाना भवन के निर्माण के लिए लगभग 90 करोड़ रुपए के प्रस्ताव की तैयारी के निर्देश भी दिए गए।
जनसेवी और टेक्नोलॉजी फ्रेंडली बीट पुलिसिंग पर जोर
आईजी ने जवानों को निर्देशित किया कि वे जनसेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता दें और बीट पुलिसिंग को तकनीकी रूप से उन्नत बनाएं ताकि जनता को त्वरित और सुलभ सेवाएं मिल सकें।
अल्मोड़ा पुलिस के कार्यों की सराहना
भ्रमण के दौरान आईजी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा के नेतृत्व में अल्मोड़ा पुलिस द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों की सराहना की और भविष्य में भी इसी तरह की कार्यप्रणाली बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया।
निरीक्षण के दौरान सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी, निरीक्षक कैलाश भैसोड़ा, निरीक्षक अमित चौहान, पीआरओ आईजी कुमाऊं, प्रभारी निरीक्षक योगेश चन्द्र उपाध्याय, निरीक्षक मनोज भारद्वाज (एलआईयू अल्मोड़ा), एएसआई एम. प्रह्लाद राम सहित कई अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।