अल्मोड़ा में इस समय बैठक होली की धूम मची हुई है, जो पौष माह के पहले रविवार से शुरू हुई थी। अल्मोड़ा होली संगीत ग्रुप ने इस सांस्कृतिक परंपरा के संरक्षण के लिए एक बेहतरीन पहल की है, जिसके तहत नगर के 20 स्थानों पर बैठक होली के आयोजन हो रहे हैं।
इस आयोजन में होली गायकों और संगीत प्रेमियों ने अपनी मधुर आवाज से होली के रंग बिखेरे। अल्मोड़ा पनिउडियार में सतीश जोशी के आवास पर आयोजित बैठक होली में होली गायकों ने रागों के माध्यम से विभिन्न होली गीत प्रस्तुत किए। इसमें निर्मल पंत ने “राग पीलू” में “बृज में आज धूम मची है होली” गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की, वहीं धीरेंद्र बहादुर ने “राग काफी” में “नथुली में उलझेंगे बाल” और महेश जोशी ने “भाव भजन गुण गाऊ” गाकर माहौल को और भी रंगीन बना दिया।
इसके अलावा, अनिल सनवाल और दीप जोशी जैसे कलाकारों ने भी अपने गायन से उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध किया। रात्रि को बिष्टकूडा में राघव पंत के आवास पर भी बैठक होली का आयोजन हुआ, जिसमें चंपावत से आए कलाकारों ने अपना गायन प्रस्तुत किया।
यह आयोजन सांस्कृतिक विविधता का प्रतीक बन चुका है और संगीत प्रेमियों के लिए एक बेहतरीन अवसर साबित हो रहा है। अल्मोड़ा होली संगीत ग्रुप ने इस आयोजन के सफल संचालन के लिए सभी आयोजकों और कलाकारों का आभार व्यक्त किया है।