अल्मोड़ा : पहाड़ों पर सूखती नदियों, घटते जल स्रोतों, गिरते भू-जल स्तर और गिरती जल गुणवत्ता पर ग्रीन हिल्स ट्रस्ट और गंगा सुरक्षा समिति द्वारा एक महत्वपूर्ण विमर्श गोष्ठी ‘वारि विमर्श: जल पर चर्चा’ का आयोजन किया जा रहा है। इस गोष्ठी का संरक्षण डा. वसुधा पन्त द्वारा किया जाएगा। यह गोष्ठी 2023 में संपन्न की गई ‘पर्यावरणीय जल यात्रा’ के निरंतर उपक्रम के रूप में आयोजित हो रही है।
कार्यक्रम का आयोजन 27 मार्च 2025 को, गुरूवार को, प्रातः 11:30 बजे से होटल शिखर के सभागार में किया जाएगा। इस अवसर पर स्वाल नदी यात्रा के उपरांत आयोजित एक पुस्तक का अनावरण भी किया जाएगा। यह पुस्तक “स्वाल: अ स्प्रिचुअल वॉयेज: अ सोलफुल एंड साइंटिफिक इंटरवेंशन इन रिवर्स रेजुविनेशन” नदी के वैज्ञानिक शोध और इसके अध्यात्मिक एवं पर्यावरणीय पहलुओं को दर्शाती है।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी उपस्थित रहेंगे, और मुख्य वक्ता के रूप में आदरणीय प्रोफेसर जे एस रावत एवं डा. जी सीएस नेगी, वैज्ञानिक, मानसखंड एवं अन्य पर्यावरणविद उपस्थित होंगे। जल संकट से बचाव जैसे महत्वपूर्ण विषय पर यह गोष्ठी आयोजित की जा रही है और इस विषय पर गहन चर्चा की जाएगी।
अल्मोड़ा के सम्मानित नागरिकों को इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करने और अपने सुझाव देने के लिए आमंत्रित किया गया है। यह गोष्ठी जल संकट से निपटने और जल संरक्षण की दिशा में एक अहम कदम साबित हो सकती है।