अल्मोड़ा,
अल्मोड़ा नगर में फैशन और ब्यूटी से जुड़े व्यवसाय को एक नया आयाम देते हुए वन विभाग कार्यालय के समीप “एकांशीव स्टूडियो, पार्लर एवं बुटीक” का शुभारंभ आज केंद्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा द्वारा किया गया। इस अवसर पर नगर में उल्लासपूर्ण माहौल रहा।
इस बुटीक एवं पार्लर की संचालिका ईकांशी वर्मा ने बताया कि यहां आधुनिक फैशन से जुड़े ट्रेंडिंग आउटफिट्स किफायती दरों पर उपलब्ध हैं। साथ ही पार्लर से संबंधित सभी सेवाएं जैसे स्किन ट्रीटमेंट, हेयर स्टाइलिंग, मेकअप आदि आकर्षक पैकेजों में दी जा रही हैं। उन्होंने नगरवासियों से आग्रह किया कि वे यहां की विशेष स्कीमों का लाभ अवश्य लें।
इस शुभ अवसर पर कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे, जिनमें पूर्व विधायक कैलाश शर्मा, नगर निगम मेयर अजय वर्मा, नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय वर्मा, भाजपा नगर अध्यक्ष विनीत बिष्ट प्रमुख रूप से शामिल थे। इनके अतिरिक्त मदन वर्मा, सागर वर्मा, विनय साह, उमेश बिष्ट, रोहित वर्मा, इंदिरा वर्मा, किरन वर्मा, लता वर्मा, एस.एस. बिष्ट, हेम रौतेला, जयमित्र बिष्ट, कैलाश गुरुरानी, जगत भट्ट सहित अनेक स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा ने बुटीक की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे स्टार्टअप्स स्थानीय महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में प्रेरणादायक कदम हैं। उद्घाटन के साथ ही “एकांशीव” ने नगर की महिलाओं के लिए एक नया फैशन डेस्टिनेशन बनने की ओर कदम बढ़ा दिया है।