अल्मोड़ा। जिला बैडमिंटन संघ, अल्मोड़ा द्वारा आयोजित “प्रशांत जोशी मेमोरियल बैडमिंटन टूर्नामेंट 2025” का समापन समारोह भव्य तरीके से संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक मनोज तिवारी और विशिष्ट अतिथि पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रकाश जोशी व नमिता जोशी ने प्रतिभागियों को सम्मानित किया।
टूर्नामेंट फाइनल एवं विजेता
समारोह के दौरान विभिन्न वर्गों के फाइनल मुकाबले खेले गए। विधायक ने अपनी निधि से उच्चीकृत बैडमिंटन कोर्ट का उद्घाटन भी किया, जिससे खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएँ मिलेंगी।
गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति
टूर्नामेंट में कई प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने शिरकत की, जिनमें शामिल हैं:
बैडमिंटन एसोसिएशन उत्तराखंड: महासचिव बी. एस. मनकोटी, कोषाध्यक्ष राम अवतार
जिला बैडमिंटन संघ, अल्मोड़ा:
कार्यक्रम अध्यक्ष: हरीश अधिकारी
कार्यकारी अध्यक्ष: राकेश जायसवाल
उपाध्यक्ष (प्रशासन): गोकुल मेहता
संचालक व सचिव: डॉ. संतोष सिंह
मीडिया प्रभारी: डी. के. जोशी
सलाहकार व ऑडिटर: सुरेश कर्नाटक
कोच: जीवन बोरा, सुमित मेहता, राजेंद्र तिवारी, जगदीश वर्मा
इसके अलावा, कोतवाल योगेश उपाध्याय, फुटबॉल संघ अध्यक्ष हरीश कनवाल, प्रेम सिंह संगा जैसे विशिष्ट अतिथि भी कार्यक्रम में शामिल रहे।
टूर्नामेंट परिणाम
अंडर-15 बॉयज़ सिंगल्स
🏆 विजेता: शौर्य भट्ट
🥈 रनर-अप: नितांत गोपाल रावत
🥉 तीसरा स्थान: लोकेश जीना / अदियंत पौटाप
अंडर-15 गर्ल्स सिंगल्स
🏆 विजेता: गायत्री रावत
🥈 रनर-अप: प्रतिभा
🥉 तीसरा स्थान: कंचन सिगाड़ी / अपिता
अंडर-19 बॉयज़ सिंगल्स
🏆 विजेता: सागर बहुगुणा
🥈 रनर-अप: मयंक रौतेला
🥉 तीसरा स्थान: अभिनव टम्टा / अदियंत पौटाप
ओपन गर्ल्स डबल्स
🏆 विजेता: प्रियंका कनवाल / अहिंसा रौतेला
🥈 रनर-अप: नाशिका सिंह / भूमिका कनवाल
🥉 तीसरा स्थान: अंबिका / ममता
ओपन मेंस सिंगल्स
🏆 विजेता: गौसव भट्ट
🥈 रनर-अप: गौसव धौंडियाल
🥉 तीसरा स्थान: अभिनव टम्टा / प्रतीक
मास्टर्स ओपन कैटेगरी (फाइनलिस्ट्स)
🏆 फाइनलिस्ट्स:
योगेश उपाध्याय
एस. एस. भंडारी
राकेश जायसवाल
गौरव भट्ट
भव्य समापन
इस टूर्नामेंट में खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों की शानदार भागीदारी रही। विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए और खेल प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। इस भव्य आयोजन ने अल्मोड़ा में बैडमिंटन को और अधिक प्रोत्साहित करने का कार्य किया।