पिथौरागढ़ – लक्ष्मण सिंह महर परिसर, पिथौरागढ़ के बालिका छात्रावास में नए छात्राओं के स्वागत के लिए एक भव्य फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया। इस आयोजन में भूतपूर्व छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं, जो छात्रों और शिक्षकों के लिए एक यादगार अनुभव साबित हुआ।
शुक्रवार को आयोजित इस पार्टी का शुभारंभ पिथौरागढ़ की मेयर कल्पना देवलाल और डीएसडब्ल्यू डॉ. धर्मेंद्र कुमार उपाध्याय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जिसमें छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि, नगर निगम की मेयर कल्पना देवलाल ने अपने संबोधन में कहा कि फ्रेशर्स पार्टी छात्रों का मनोबल बढ़ाने और उन्हें नए माहौल में सहज महसूस कराने का एक बेहतरीन तरीका है। उन्होंने महिला सशक्तिकरण के कई उदाहरण दिए और छात्राओं को प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया।
विशिष्ट अतिथि डॉ. डीके उपाध्याय ने विश्वविद्यालय की उपलब्धियों और शैक्षिक माहौल को बेहतर बनाने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में डॉ. पुष्पा पंत जोशी, छात्रावास अधीक्षिका डॉ. रुचिता भट्ट, सहायक अधीक्षिका डॉ. किरन बिष्ट, और अन्य सम्मानित अतिथि उपस्थित रहे।