अल्मोड़ा – अल्मोड़ा महिला काँग्रेस की जिलाध्यक्ष राधा बिष्ट ने रूद्रपुर के पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल द्वारा काँग्रेस की वरिष्ठ नेत्री और पूर्व पालिकाध्यक्ष मीना शर्मा के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का विरोध किया। एक बयान में राधा बिष्ट ने कहा कि ठुकराल द्वारा महिलाओं के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग केवल मानसिक दिवालेपन को दर्शाता है। यह न केवल ठुकराल के व्यक्तिगत आचरण को बल्कि उनके परिवार के संस्कारों को भी उजागर करता है। राधा बिष्ट ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ इस प्रकार के अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल कत्तई स्वीकार्य नहीं है और इससे समाज में महिलाओं के प्रति असम्मान का संदेश जाता है।
उन्होंने ठुकराल से अपील की कि अगर उनमें थोड़ी सी भी नैतिकता बची है, तो उन्हें अपने इस कृत्य के लिए सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए। महिला काँग्रेस ने पूर्व विधायक ठुकराल के इस कृत्य की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इस तरह की घिनौनी भाषा का कोई स्थान नहीं है। राधा बिष्ट ने यह भी कहा कि इस मामले में काँग्रेस पार्टी सख्त कदम उठाएगी और महिलाओं का सम्मान हमेशा बनाए रखा जाएगा।