चम्पावत जिले में जिलाधिकारी नवनीत पांडे के निर्देशानुसार और प्रभागीय वनाधिकारी तथा उप प्रभागीय वनाधिकारी के मार्गदर्शन में भिंगराड़ा रेंज के बनपास बीट में वनाग्नि सुरक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया। यह गोष्ठी ग्राम सभा नौलियांगांव में आयोजित की गई, जहां वनाग्नि से बचाव के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया गया।
गोष्ठी में विभिन्न वक्ताओं ने वनाग्नि के दुष्प्रभावों, इसके कारणों और इसे रोकने के उपायों पर विस्तृत जानकारी दी। सभी उपस्थित लोगों ने वनाग्नि को रोकने के लिए एकजुट होकर शपथ ली। विभाग ने जंगलों को आग से बचाने में सभी से सहयोग की अपील की और आग लगने की स्थिति में त्वरित सूचना देने का आग्रह किया।
इस कार्यक्रम में वन दरोगा संजय त्रिपाठी, वन बीट अधिकारी प्रकाश सिंह, राजकीय इंटर कॉलेज दयारतोली के प्रधानाचार्य, शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं और स्थानीय ग्रामीण शामिल हुए। सभी ने मिलकर जंगलों को बचाने का संकल्प लिया।
भिंगराड़ा रेंज के बनपास बीट में वनाग्नि सुरक्षा गोष्ठी का आयोजन
Leave a comment
Leave a comment