ग्रीन हिल्स ट्रस्ट ने ताकुला के डोटियाल गांव में किया जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ
ताकुला (अल्मोड़ा),
ग्रीन हिल्स ट्रस्ट ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति युवाओं में जागरूकता लाने के उद्देश्य से ‘पर्यावरण की पाठशाला’ नामक कार्यक्रम की शुरुआत की है। इस पहल की शुरुआत डोटियाल गांव स्थित श्रीराम विद्या मंदिर से की गई।
कार्यक्रम की मुख्य वक्ता ट्रस्ट की सचिव डा. वसुधा पन्त ने बच्चों को शिक्षा और विद्या के मूल अंतर से अवगत कराते हुए कहा कि आज के समय में केवल डिग्री नहीं, बल्कि प्रकृति के प्रति समझ और संवेदनशीलता आवश्यक है। उन्होंने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन का मूल कारण मानव का असीम लालच है, जबकि प्रकृति पर हर जीव का समान अधिकार है।
डा. पन्त ने कहा, “आज जो जलवायु संकट हम देख रहे हैं, उसे कोई तकनीक पूरी तरह नियंत्रित नहीं कर सकती। इसका हल केवल अपने उपभोग की सीमाओं को समझने और व्यवहार में बदलाव लाने से ही संभव है।”
कार्यक्रम में बलबीर बोरा ने भी बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि प्लास्टिक पैकेजिंग वाले खाद्य पदार्थों की बजाय ताजे फल या घर के बने नाश्ते का उपयोग करना न केवल पर्यावरण की रक्षा करेगा, बल्कि बच्चों के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी रहेगा।
ग्रीन हिल्स ट्रस्ट ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए श्रीराम विद्या मंदिर के प्रति आभार व्यक्त किया और बताया कि इस पहल को अन्य विद्यालयों तक भी पहुंचाया जाएगा।