रामनगर (छोई): उत्तरांचल औषधि व्यवसायी महासंघ की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक एवं चुनावी आमसभा का आयोजन रामनगर के छोई क्षेत्र में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस दौरान प्रदेश भर से आए लगभग 350 पदाधिकारियों, कार्यकारिणी सदस्यों एवं आमंत्रित सदस्यों ने भाग लिया।
इस अहम आमसभा में विभिन्न औषधि व्यापार से जुड़े मुद्दों पर गंभीर विचार-विमर्श किया गया। इसके साथ ही महासंघ के नए पदाधिकारियों का निर्विरोध निर्वाचन संपन्न हुआ। अल्मोड़ा के बी.एस. मनकोटी को एक बार फिर महासंघ का अध्यक्ष चुना गया, जबकि हरिद्वार के अमित गर्ग को निर्विरोध रूप से महामंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी गई।
अन्य निर्वाचित पदाधिकारियों में रुद्रपुर के समीर चतुर्वेदी कोषाध्यक्ष, टनकपुर के भुवन जोशी उपाध्यक्ष कुमाऊं मंडल, चमोली के प्रेम पुरोहित उपाध्यक्ष गढ़वाल मंडल, पिथौरागढ़ के जनक जोशी संगठन मंत्री कुमाऊं मंडल एवं उत्तरकाशी के माधव जोशी संगठन मंत्री गढ़वाल मंडल शामिल हैं।
चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने में पिथौरागढ़ के महेश पंत ने मुख्य चुनाव अधिकारी की भूमिका निभाई। साथ ही हल्द्वानी के चंद्रशेखर दानी और कोटद्वार के विवेक अग्रवाल उप चुनाव अधिकारी रहे।
राष्ट्रीय संस्था AIOCD से चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में हरियाणा केमिस्ट एसोसिएशन के महामंत्री व AIOCD के उपाध्यक्ष अशोक सिंगला उपस्थित रहे।
सभा में काशीपुर के दीपक मित्तल को लेखा पर्यवेक्षक तथा हरिद्वार के अतुल जैन को प्रशासनिक मंत्री के रूप में मनोनीत किया गया।
नवनिर्वाचित महामंत्री अमित गर्ग ने कहा कि वह प्रदेश के औषधि व्यवसायियों की समस्याओं को समाधान कराने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे और संगठन को और अधिक मजबूत बनाएंगे।