भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती इस वर्ष भी अल्मोड़ा में पारंपरिक उल्लास और गरिमा के साथ मनाई जाएगी। 14 अप्रैल को होने वाले मुख्य कार्यक्रम की तैयारी को लेकर आयोजन समिति द्वारा अंतिम रूप दिया जा चुका है। इस बार जयंती के अवसर पर कई नए आयोजनों को भी शामिल किया गया है, जिससे युवाओं और बच्चों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है।
कार्यक्रम की शुरुआत 13 अप्रैल को सुबह 6 बजे एक विशेष क्रॉस कंट्री रेस से होगी, जो चौहान पाटा से दुगालखोला तक आयोजित की जाएगी। यह दौड़ विभिन्न आयु वर्गों के प्रतिभागियों के लिए खुली होगी। विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप प्रथम स्थान पर ₹2500, द्वितीय स्थान पर ₹1500, तृतीय स्थान पर ₹1000 नगद राशि दी जाएगी, जबकि चौथे से आठवें स्थान तक के प्रतिभागियों को मोमेंटो प्रदान किए जाएंगे।
14 अप्रैल को आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम रामसे इंटर कॉलेज अल्मोड़ा में होंगे। इस दिन जूनियर और सीनियर वर्ग के लिए सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, बच्चों द्वारा नृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम, तथा मुख्य वक्ताओं द्वारा संबोधन कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण होंगे।
14 अप्रैल की सुबह 10 बजे चौहान पाटा में डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा। इसके पश्चात एक रैली निकाली जाएगी जो रामसे इंटर कॉलेज तक जाएगी, जहां सभी सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक गतिविधियाँ संपन्न होंगी।
आज की बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई। बैठक में आयोजन समिति के अध्यक्ष अखिलेश टम्टा (अधिवक्ता) सहित सुभाष चंद्र, नवीन चंद्रा (पूर्व सैनिक), राजेंद्र प्रसाद (पूर्व सैनिक), संजय भाटिया, भूपाल कोहली, डॉ. संजीव आर्या, दिग्पाल आर्य, रीना टम्टा, किरन आर्या, मेघा रानी, मीनाक्षी, प्रदीप कुमार, जयदेव, पंकज कुमार, रघुवीर प्रसाद, सुशील बराकोटी, विक्की कुमार, मनोज पवार, दीपक बाल्मिकी, रोहित कुमार, विनोद कुमार समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
आयोजन समिति ने सभी नागरिकों, युवाओं और विद्यार्थियों से कार्यक्रम में भाग लेकर डॉ. अंबेडकर जी के विचारों को आत्मसात करने का आह्वान किया है।