अल्मोड़ा में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी होटल जीवन पैलेस के सभागार में जनपद स्तरीय आशा सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह सम्मेलन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर.सी. पंत की अध्यक्षता में हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जनपद अल्मोड़ा के जिला अधिकारी ने शिरकत की। सम्मेलन का उद्देश्य आशा कार्यकत्रियों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित करना था।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ की गई, और मुख्य अतिथि का स्वागत पुष्प गुच्छ और अंग वस्त्र भेंट करके किया गया। इसके बाद, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, एनएचएम अल्मोड़ा, डॉ. योगेश पुरोहित ने सभी आशा फैसिलिटेटरों और आशा कार्यकत्रियों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और आभार व्यक्त किया।
सम्मेलन के दौरान, जिला अधिकारी ने आशा कार्यकत्रियों को प्रोत्साहन राशि वितरित कर उनका सम्मान किया। कार्यक्रम में पुरस्कार वितरण की प्रक्रिया में, ब्लाक समन्वयक श्रेणी में श्रीमती बसंती नेगी, आशा फैसिलिटेटर श्रेणी में राधा रावत को प्रथम, शांति नयाल को द्वितीय और शीला गुणवंत को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। वहीं आशा पद श्रेणी में ममता सती को प्रथम, ललिता को द्वितीय और प्रेमा मठपाल को तृतीय पुरस्कार मिला।
मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में सभी आशाओं को सम्मान, मान और मानदेय का नारा दिया, साथ ही उन्हें प्रेरित किया कि वे हमेशा अपने कार्यों में उत्कृष्टता बनाए रखें। जिला कार्यक्रम प्रबंधक, एनएचएम दीपक भट्ट ने भी आशाओं को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सराहा और उन्हें विभाग का सकरात्मक अंग बताया, जो ग्रामीण इलाकों में महिलाओं और बच्चों को समय पर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराती हैं।
कार्यक्रम का सफल संचालन सीएमओ कार्यालय से PC-PNDT समन्वयक, NHM धीरज शाह द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. कमलेश जोशी, जिला लेखा प्रबंधक एनएचएम योगेश जोशी, जिला डाटा प्रबंधक एनएचएम संजय जोशी, जिला आशा समन्वयक एनएचएम गोकुलानंद जोशी, जाँच एवं आँकलन अधिकारी एनएचएम दीवान बिष्ट, हॉस्पिटल प्रबंधक कृष्णा बिष्ट, फार्मासिस्ट RBSK रवि मिश्रा, सोशल वर्कर NHM सुचिता भट्ट, RBSK प्रबंधक कामना, ज्योति, कृष्णा और समस्त विकासखंडों के ब्लॉक समन्वयक उपस्थित रहे।
यह सम्मेलन आशा कार्यकत्रियों के उत्साहवर्धन और उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों का सम्मान करने का एक महत्वपूर्ण अवसर साबित हुआ।