माननीय उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार और अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा श्रीकांत पाण्डेय के मार्गदर्शन में शचि शर्मा, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा ने ‘विश्व सामाजिक न्याय दिवस’ के अवसर पर 20 फरवरी, 2025 से 26 फरवरी, 2025 तक “हक़ की बात” विशेष अभियान की शुरुआत की। इस अभियान के तहत असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को जागरूक करने के लिए 20 फरवरी को ग्राम-खनिया रानीखेत और ग्राम-पाली नडुली ताड़ीखेत में शिविर आयोजित किए गए।
शिविर का प्रारंभ नालसा थीम गीत “एक मुठ्ठी आसमान” के साथ किया गया। इस दौरान श्रमिकों को नालसा (असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए कानूनी सेवाएं) योजना, कानूनी जागरूकता, मुफ्त कानूनी सहायता, लोक अदालत के लाभ, पॉश अधिनियम, डिजिटल गिरफ्तारी/साइबर अपराध, श्रम और समाज कल्याण विभाग की योजनाओं, यातायात नियमों, मौलिक अधिकार और कर्तव्यों, भारतीय झंडा संहिता, LGBTQAI+ अधिकारों, और आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
शिविरों में ग्राम प्रधान, अधिकार मित्र गोविन्दी बिष्ट, कंचन आर्या, बसंती दौरियाल उपस्थित रहे और पंफ्लेट वितरित किए गए। शिविर का समापन भी नालसा थीम गीत से हुआ। इसके बाद, सचिव शचि शर्मा ने लीगल एड क्लिनिक तहसील रानीखेत, राजकीय चिकित्सालय रानीखेत और थाना रानीखेत का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। लीगल एड क्लिनिक में अधिकार मित्र मो. वसीम, रेखा पंत और हेमा खाती उपस्थित थे।