अल्मोड़ा – जिला बार एसोसिएशन अल्मोड़ा ने विभिन्न मुद्दों को लेकर जिला न्यायालय अल्मोड़ा और नवीन कलेक्ट्रेट परिसर में विरोध सभा आयोजित की। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित अधिवक्ता अधिनियम संशोधन विधेयक 2025, उत्तराखंड सरकार द्वारा विवाह पंजीकरण, वसीयत पंजीकरण और यूसीसी पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन प्रक्रिया की शुरुआत, और भूमि रजिस्ट्रेशन के प्रस्ताव के खिलाफ अपनी आवाज उठाना है।
विरोध सभा में अधिवक्ताओं ने नारेबाजी करते हुए इन प्रस्तावों को लेकर अपनी चिंताओं को साझा किया। अधिवक्ताओं का कहना था कि विवाह पंजीकरण, वसीयत और संपत्ति रजिस्ट्रेशन जैसे विधिक कार्यों में अधिवक्ताओं की भागीदारी समाप्त करने से भविष्य में कई प्रकार की कानूनी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। इन कार्यों को केवल कानूनी विशेषज्ञता के साथ ही निपटाया जा सकता है, और अधिवक्ताओं की भूमिका को समाप्त करना विधिक प्रक्रिया को कमजोर कर सकता है।
साथ ही, उत्तराखंड सरकार द्वारा प्रस्तावित ऑनलाइन भूमि रजिस्ट्रेशन प्रणाली को लेकर भी अधिवक्ताओं ने आपत्ति जताई। उनका कहना था कि यह कदम न केवल जटिल होगा, बल्कि इससे भूमि संबंधित विवादों का समाधान और भी कठिन हो सकता है।
विरोध सभा में लिव-इन रिलेशनशिप के प्रावधान को लेकर भी तीव्र विरोध किया गया। अधिवक्ताओं का कहना था कि यह प्रावधान राज्य की परंपरा और संस्कृति के खिलाफ है, और इसे तत्काल वापस लिया जाना चाहिए।
इस विरोध प्रदर्शन के बाद, अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी के प्रतिनिधि अपर जिलाधिकारी अल्मोड़ा के माध्यम से एक ज्ञापन कानून मंत्री, भारत सरकार और मुख्यमंत्री, उत्तराखंड को भेजा। इस ज्ञापन में अधिवक्ताओं ने अपने सभी मुद्दों को उठाया और इन प्रस्तावों को वापस लेने की मांग की।
आखिरकार, यह प्रदर्शन एकजुटता का प्रतीक था, जिसमें अल्मोड़ा के अधिवक्ताओं ने कानून और न्याय की रक्षा करने के लिए अपनी आवाज उठाई और सरकार से इन फैसलों पर पुनर्विचार करने की अपील की। कार्यक्रम में अध्यक्ष महेश परिहार, उपाध्यक्ष कवीन्द्र पन्त, महिला उपाध्यक्ष श्रीमती भावना जोशी, सचिव दीप जोशी, उपसचिव प्रेम आर्य, कोषाध्यक्ष रोहित बिष्ट, सहकोषाध्यक्ष मुकेश कुमार, संप्रेषक चंदन बगडवाल, कार्यकारिणी सदस्य रमाशंकर नैनवाल, विवेक तिवारी, वरिष्ठ अधिवक्ता गोविंद लाल वर्मा, हीराबल्लभ नैनवाल, पी०सी० तिवारी, केवल सती, रमेश नेगी, जमन सिंह बिष्ट, डी सी फुलारा, दीवान सिंह बिष्ट, हरीश लोहनी, अजय मेहता, जगदीश तिवारी, इंतिखाब आलम कुरैशी, भानु तिलारा, रवि सागर भट्ट, हिमांशु मेहता, विनोद फुलारा, निखिलेश पवार, धीरज जोशी, विक्रांत, रवींद्र बिष्ट, योगेश टम्टा, भगवती पंत, निर्मला तिवारी, कंचना तिवारी, तुलसी जौहरी, रीता मेहरा, गुलफ्शा, सबा, इमरोज, मोहन देवली, मनोज बृजवाल, माधव जीना, त्रिभुवन शर्मा, निर्मंल रावत, भवान राम, विनोद लोहनी, हंसा दत्त पांडे, डी डी शर्मा, भगवत मेर, धनंजय साह, भाष्कर पांडे, मुरली मनोहर भट्ट, दीपेन्द्र परिहार, आदि शामिल रहे।