अल्मोड़ा। अल्मोड़ा नगर निगम के पार्षदों के एक शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर करबला स्थित स्वामी विवेकानंद द्वार के पास स्थित मदिरा की उप दुकान को स्थानांतरित करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। पार्षदों ने बताया कि स्वामी विवेकानंद द्वार के पास मदिरा की उप दुकान का होना शहर की संस्कृति और धार्मिक माहौल के खिलाफ है। यह स्थान अल्मोड़ा का प्रवेश द्वार है, और यहां से आने-जाने वालों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
पार्षदों ने यह भी कहा कि इस स्थान पर मदिरा की दुकान का होने से श्रद्धालुओं और पर्यटकों की भावना को ठेस पहुंचती है, जिससे पर्यटन और धार्मिक स्थल की छवि भी प्रभावित होती है। शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी से मांग की कि इस दुकान को शीघ्रता से स्थानांतरित किया जाए ताकि स्वामी विवेकानंद द्वार और आस-पास के क्षेत्र की गरिमा बनी रहे।
ज्ञापन देने वाले पार्षदों में वैभव पांडेय, अनूप भारती, विकास कुमार, मधुबिष्ट, चंचल दुर्गापाल, भूपेश जोशी, हेम तिवारी, गुंजन सिंह चम्याल, प्रदीप कुमार, दीपक कुमार, रोहित कार्की और इंटकाब क़ुरैशी प्रमुख रूप से शामिल थे। जिलाधिकारी ने ज्ञापन को गंभीरता से लिया और इस पर शीघ्र निर्णय लेने का आश्वासन दिया।