पर्यटकों और स्थानीय लोगों ने कुमाऊंनी संस्कृति का लिया आनंद
अल्मोड़ा,
जिला प्रशासन अल्मोड़ा द्वारा पर्यटकों एवं आमजन को स्थानीय कुमाऊंनी संस्कृति एवं सांस्कृतिक गतिविधियों से परिचित कराने की योजना के तहत रैमजे चौराहे पर एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उत्तराखंड की सुप्रसिद्ध लोक गायिका लता कुंजवाल एवं उनके साथियों ने मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं।
कार्यक्रम की शुरुआत लता कुंजवाल द्वारा पारंपरिक शकुनाखर गीत से की गई, जिसकी मधुर धुन ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद उन्होंने संस्कार गीत, झोड़ा, छपेली, चांचरी एवं देशभक्ति गीतों की शानदार प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें कुमाऊं की सांस्कृतिक गूंज स्पष्ट रूप से महसूस की गई।
कार्यक्रम स्थल पर स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ बड़ी संख्या में पर्यटक भी मौजूद रहे, जो अचानक मिले इस सांस्कृतिक अनुभव से बेहद उत्साहित दिखे। रैमजे चौराहे की सड़कें लोकधुनों और दर्शकों की तालियों से गूंज उठीं। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन की इस पहल को सराहा और इसे पर्यटन व सांस्कृतिक समावेश का अभिनव प्रयास बताया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में संस्कृति विभाग एवं जिला प्रशासन की सराहनीय भूमिका रही। अधिकारियों ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम आगे भी आयोजित किए जाएंगे ताकि अल्मोड़ा की सांस्कृतिक विरासत को जन-जन तक पहुंचाया जा सके।