देहरादून। निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस लगातार मंथन कर कैंडिडे्टस की लिस्ट जारी कर रही है। इसी कड़ी में रविवार को कांग्रेस ने मेयर की दूसरी लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में पांच नगर निगमों के महापौर घोषित किये गये हैं।
इनमें सबसे चौंकाने वाला नाम अल्मोड़ा से सामने आया है। कांग्रेस ने अल्मोड़ा नगर निगम से भैरव गोस्वामी को प्रत्याशी बनाया है। बता दें भैरव गोस्वामी एक दिन पहले ही भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए हैं।