सूत्रों के अनुसार अल्मोड़ा जिले में हुई भीषण बस दुर्घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर 36 हो गई है। कुछ घायलों की मौत रामनगर के अस्पताल में हुई है। अभी भी मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है। बताया जाता है कि बस में 55 यात्री सवार थे।
मौके पर बड़ा ह्रदयविदारक दृश्य है। चारों ओर चीख पुकार और लाशों से वहाँ बडा़ दुखद माहौल है। उधर प्रशासन की ओर से युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है।
अल्मोड़ा हादसे पर सीएम धामी सख्त, ARTO प्रवर्तन को दिए निलंबित करने के निर्देश
अल्मोड़ा में सोमवार सुबह हुए हादसे को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी और अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्र में एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख और घायलों को एक-एक लाख सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा की है।
सीएम धामी ने दिए ARTO प्रवर्तन को निलंबित करने के निर्देश
अल्मोड़ा के मार्चुला में हुए दर्दनाक बस हादसे में 38 लोगों की मौत हो गई है. जबकि कई यात्री घायल बताये जा रहे हैं. घायलों का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. मुख्यमंत्री ने हादसे पर दुख जताते हुए लापरवाही पाए जाने पर पौड़ी और अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं।
कुमाऊं मंडल को दिए मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश
इसके साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे में मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रूपये और घायलों को एक-एक लाख रूपये की सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने आयुक्त कुमाऊं मंडल दीपक रावत को इस घटना की मजिस्ट्रेट जांच करने के निर्देश दिए हैं.