अल्मोड़ा – गंगा स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत अल्मोड़ा जिला गंगा संरक्षण समिति एवं ग्रीन हिल्स ट्रस्ट के तत्वावधान में बलडोटी गधेरे के समीप एक स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य गंगा और इसकी सहायक नदियों की स्वच्छता, निर्मलता एवं अविरलता के महत्त्व को जनमानस तक पहुंचाना था।
इस स्वच्छता अभियान में विभिन्न संस्थानों और संगठनों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। मानस पब्लिक स्कूल, जीजीआईसी एनटीडी, वन विभाग एवं नगर निगम अल्मोड़ा की टीमों ने मिलकर सफाई अभियान को सफल बनाया। अभियान में उपस्थित प्रमुख व्यक्तित्वों में नमामि गंगे की जिला परियोजना अधिकारी रंजीता, ग्रीन हिल्स ट्रस्ट की सचिव डॉ. वसुधा पंत, मानस पब्लिक स्कूल के प्रबंधक कमल कुमार बिष्ट, तथा अन्य समाजसेवी और अधिकारी शामिल थे।
इस अभियान में भाग लेने वाले प्रमुख व्यक्तियों में रेनू मर्तोलिया, विमला, पंकज, भूपेंद्र वाल्दिया, रोहित, अनीता नेगी, हेमलता वर्मा, भावना, संजय आदि ने सक्रिय रूप से योगदान दिया।
कार्यक्रम के दौरान, सभी प्रतिभागियों ने बलडोटी के गधेरे और आसपास के क्षेत्र में सफाई की और लोगों को जागरूक किया कि गंगा और उसकी सहायक नदियों को स्वच्छ रखना हम सभी की जिम्मेदारी है।
यह अभियान न केवल स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए था बल्कि पर्यावरण संरक्षण और जल स्रोतों की पवित्रता बनाए रखने के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए भी महत्वपूर्ण रहा। आयोजकों ने यह संदेश दिया कि यदि हर नागरिक नियमित रूप से अपने आसपास सफाई रखे, तो जल स्रोतों की स्वच्छता और पर्यावरण की रक्षा की जा सकती है।
कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने नदियों और जल स्रोतों को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया, जिससे भविष्य में भी इस तरह की पहल जारी रह सके।