अल्मोड़ा नगर निगम के सैलाखोला वार्ड में लंबे समय से बंद पड़े गंदे नाले को आखिरकार साफ कर दिया गया। वार्ड की पार्षद वंदना वर्मा के प्रयासों से नगर निगम की टीम ने नाले को खुलवाया और वहां जमा कूड़े-कचरे को हटवाया। इस सफाई अभियान में नगर निगम के अमीन पांडेय, लक्ष्मण भंडारी समेत कई अन्य कर्मचारी और स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि यह नाला काफी समय से जाम पड़ा था, जिससे बदबू और गंदगी फैल रही थी। पानी की निकासी बाधित होने के कारण बारिश के दिनों में सड़क पर जलभराव की समस्या उत्पन्न हो रही थी। इसके अलावा, जमा हुए कूड़े-कचरे से मच्छरों और अन्य कीटाणुओं का प्रकोप बढ़ रहा था, जिससे बीमारियों का खतरा बना हुआ था।
इस समस्या को देखते हुए पार्षद वंदना वर्मा ने नगर निगम के अधिकारियों से संपर्क किया और जल्द से जल्द सफाई कार्य शुरू करवाने का अनुरोध किया। उनकी पहल पर सफाई कर्मचारियों की एक टीम मौके पर पहुंची और नाले की सफाई का कार्य शुरू किया। मजदूरों ने नाले में जमा मिट्टी, प्लास्टिक, पत्तियां और अन्य अवशेषों को हटाया, जिससे जलनिकासी सुचारू हो गई।
स्थानीय लोगों ने इस पहल के लिए पार्षद वंदना वर्मा का आभार व्यक्त किया और नगर निगम से नियमित सफाई व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। पार्षद ने आश्वासन दिया कि सफाई और स्वच्छता को प्राथमिकता दी जाएगी ताकि वार्ड के लोग स्वस्थ और स्वच्छ वातावरण में रह सकें।