अल्मोड़ा के हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आयोजित तीन साल की सेवा, सुशासन और विकास की थीम पर आधारित चिकित्सा एवं बहुउद्देशीय शिविर कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कई महत्वपूर्ण योजनाओं की घोषणा की। इस अवसर पर भारी बारिश के बावजूद मुख्यमंत्री ने अपना संबोधन जारी रखा और कहा कि राज्य की विकास यात्रा लगातार आगे बढ़ेगी। उन्होंने राज्य के अमर बलिदानियों को नमन करते हुए कहा कि राज्य के गठन के बाद उत्तराखंड ने विभिन्न क्षेत्रों में नई ऊँचाइयाँ हासिल की हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य राज्य को हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के माध्यम से रोजगार सृजन, महिला सशक्तिकरण, पलायन रोकने, और राज्य को संरक्षित रखने के लिए किए गए कार्यों की जानकारी दी। विशेष रूप से उन्होंने उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू करने की उपलब्धि को गर्व का विषय बताया।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राज्य सरकार का ध्यान शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में इन्फ्रास्ट्रक्चर, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़कों, पेयजल और हवाई कनेक्टिविटी पर है। उन्होंने होम स्टे योजना, लखपति दीदी योजना, और मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना जैसी पहलें भी जनता के सामने रखी, जो रोजगार सृजन को बढ़ावा दे रही हैं।
इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने अल्मोड़ा में आयोजित चिकित्सा और बहुउद्देशीय शिविर के दौरान 50 विभागीय स्टालों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन स्टालों का उद्देश्य सिर्फ औपचारिकता न हो, बल्कि लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके। शिविर में राज्य के नागरिकों के विवाह पंजीकरण, स्वास्थ्य जांच, दवाइयाँ, और दिव्यांग उपकरण वितरण जैसे कार्य किए गए।
मुख्यमंत्री ने गौ सेवा कर जिला बछिया योजना का शुभारंभ भी किया, जिसमें किसानों को ऐसी गायें दी जाएंगी, जो उत्तराखंड की भौगोलिक परिस्थितियों के अनुकूल हों। इस योजना को लेकर मुख्यमंत्री ने गौ सेवा की अपनी प्रतिबद्धता जताई और गौ माता की पूजा कर चारा व गुड़ खिलाया।
कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री अजय टम्टा ने राज्य सरकार की योजनाओं को सराहा और बताया कि केंद्र एवं राज्य सरकार मिलकर उत्तराखंड को सशक्त और समृद्ध बना रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री धामी की सरकार को तीन साल की बेमिसाल सरकार बताया।
कार्यक्रम में विधायक मोहन सिंह महरा, प्रमोद नैनवाल, पूर्व विधायक रघुनाथ सिंह चौहान, पूर्व विधायक कैलाश शर्मा, जिलाध्यक्ष महेश नयाल, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाजयुमो कुंदन लटवाल और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया और मुख्यमंत्री धामी की योजनाओं की सराहना की।
इस कार्यक्रम से यह संदेश गया कि राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही है, ताकि उत्तराखंड को और भी समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाया जा सके।