अल्मोड़ा – मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी ने विकास भवन सभागार में जिला योजना तथा बीस सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा की। जिला योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए जिला योजना के कार्यों से संबंधित जो भी कार्य किए जाने हैं, उनमें टेंडर आदि की सभी प्रक्रियाओं को पूर्ण करते हुए जल्द से जल्द कार्यों में प्रगति लाएं। उन्होंने कहा कि जिस विभाग के कार्य हो रहे हैं तथा जिनमे अन्य कार्यदाई संस्थाएं कार्य कर रही हैं, उन कार्यों के समय समय पर विभागीय अधिकारी निरीक्षण करें एवं निर्माण सामग्री आदि की गुणवत्ता आदि की जांच करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो कार्य पूर्ण हो गए हैं, उनके उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराएं।
उन्होंने कहा कि कार्यों में लक्ष्य निर्धारित कर अपेक्षित प्रगति लाई जाए।
बैठक में मुख्य उद्यान अधिकारी डॉ नरेंद्र कुमार, सीवीओ डॉ योगेश अग्रवाल, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी रेनू भंडारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।