चौपाल | Satya Path News https://satyapathnews.com Satya Ke Saath Tue, 21 Feb 2023 11:02:19 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.2.5 नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी सभासद व अध्यक्ष बनाने के लिए सब कार्यकर्ता पूर्ण मनोयोग से काम करेगा – नगर अध्यक्ष साह https://satyapathnews.com/all-the-workers-will-work-with-full-enthusiasm-to-make-the-bharatiya-janata-party-member-and-president-in-the-municipal-elections-municipal-president-sah/ https://satyapathnews.com/all-the-workers-will-work-with-full-enthusiasm-to-make-the-bharatiya-janata-party-member-and-president-in-the-municipal-elections-municipal-president-sah/#respond Tue, 21 Feb 2023 10:56:12 +0000 http://satyapathnews.com/?p=112357 भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल की कार्यसमिति नंदा देवी में संपन्न हुई बैठक हुई अध्यक्षता करते हुए नगर मंडल के अध्यक्ष अमित शाह मोनू द्वारा सभी अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत तथा तथा पटका देकर सम्मानित किया तथा नगर अध्यक्ष ने कहां की आगामी नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी सभासद व अध्यक्ष […]

The post नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी सभासद व अध्यक्ष बनाने के लिए सब कार्यकर्ता पूर्ण मनोयोग से काम करेगा – नगर अध्यक्ष साह first appeared on Satya Path News.]]>
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल की कार्यसमिति नंदा देवी में संपन्न हुई बैठक हुई अध्यक्षता करते हुए नगर मंडल के अध्यक्ष अमित शाह मोनू द्वारा सभी अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत तथा तथा पटका देकर सम्मानित किया तथा नगर अध्यक्ष ने कहां की आगामी नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी सभासद व अध्यक्ष बनाने के लिए सब कार्यकर्ता पूर्ण मनोयोग से काम करेगा तथा भाजपा का परचम लहरायगें। कार्यसमिति का संचालन नगर महामंत्री मनोज जोशी व अर्जुन बिष्ट ने संयुक्त रूप से किया। लोकसभा सांसद अजय टम्टा ने जी-20 के अध्यक्षता पर अपना वक्तव्य दिया उन्होंने कहा g20 एक अनूठा मंच है 220 प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं को एक साथ लगाता है जो लोग सकल घरेलू उत्पाद का 85% वैश्विक बाजार का 75 परसेंट और वैश्विक बर्बादी का 60% हिस्सा है। 2008 से अंतरराष्ट्रीय निर्णय लेने में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है भारत पर का अपनी अध्यक्षता ग्रहण करना न केवल राष्ट्रीय गौरव का विषय है बल्कि व्यक्ति उद्देश्यों के आकार देने में मदद करने का एक अवसर है नंबर दो यूएन आईएमएफ डब्ल्यूएचओ जैसे प्रमुख अंतरराष्ट्रीय संगठन भी इस बैठक में भाग लेंगे वर्तमान अध्यक्ष के रूप में भारत ने नौ अन्य देशों को अपनी आर्थिक स्थिति के रूप में आमंत्रित किया है पूरे वर्ष में लगभग 200 बैठकों में कुल मिलाकर 43 प्रतिनिधिमंडल भाग लेंगे हम भारत में प्रतिनिधि प्रतिनिधियों का दिल से स्वागत करते हैं और कामना करते हैं कि उनका दौरा सुखद रहे और वह यादों को संजो कर ले जाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का मानना है कि भारत रिटर्न की अध्यक्षता पूरे देश की है और यह दुनिया के सामने विकास ताकत और विविधता को प्रदर्शित करने का एक अनूठा अवसर है इसलिए देश भर के 50 से अधिक शहरों में लगभग 200 बैठकें होनी हैं इस बैठक को करने के लिए उत्तराखंड को भी मेजवानी मिली है जो हमारे लिए यह गौरव की बात है प्रदेश उपाध्यक्ष व वह पूर्व विधायक कैलाश शर्मा जी ने नकल अध्यादेश पर बोलते हुए कहा कि सरकार यह कानून लाकर नकल माफियाओं के लिए सख्त कानून बनाकर एक मिसाल पेश की है जिसमें कोई भी नकल करने अथवा करवाने वाले पकड़े जाने पर कारावास वह अर्थ दंड का प्र विधान क्या है हमारा प्रदेश मैं क्यों कानून लाकर पूरे देश के लिए नजीर पेश किया की है प्रदेश के नवयुवकों के लिए होने वाली परीक्षाओं में पारदर्शिता से सारे परीक्षाएं होंगी योग्य लोग इस परीक्षा मैं भर्ती हो सकेंगे कार्यसमिति में पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ,अल्मोड़ा कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष ललीत लटवाल निवर्तमान जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, राजीव गुरुरानी, जिला उपाध्यक्ष ,कैलाश गुरुरानी बीना नयाल, मीना भैसोडा़,महेश बिष्ट ,देवाशीष नेगी,गोविंद मटेला ,मनोज वर्मा,निर्मला जोशी ,लीला बोरा,चंपा पांडे, राधिका जोशी ,मनीष जोशी, जगत भट्ट, प्रयाग जोशी, धीरज बोरा ,सलमान अंसारी,चन्दन बहुगुणा, कविंद्र पान्डे,नमन गुरुरानी, दीक्षांत पवार,जगत तिवारी , कुमार, कमलेश तिवारी ख्याली पांडे ,मुदस्सर, मुकुल कुमार, डॉक्टर इंद्रप्रभा जोशी, रंजीत भंडारी, विनोद गिरी चंदन रावत आशीष गुरुरानी, दिनेश मठपाल, पीयूष कुमार , निखिल टम्टा, रमेश मेर ,मनन शाह,अशोक गोस्वामी ,मीना नेगी पीसी रावत ,श्याम पांडे, मंजू बिष्ट ,गंगा बिष्ट, चंपा पांडे, अजय वर्मा, करन टम्टा आदि उपस्थित थे।

The post नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी सभासद व अध्यक्ष बनाने के लिए सब कार्यकर्ता पूर्ण मनोयोग से काम करेगा – नगर अध्यक्ष साह first appeared on Satya Path News.]]>
https://satyapathnews.com/all-the-workers-will-work-with-full-enthusiasm-to-make-the-bharatiya-janata-party-member-and-president-in-the-municipal-elections-municipal-president-sah/feed/ 0
संभागीय परिवहन ने 33वें सड़क सुरक्षा सप्ताह-2023 में आयोजित की कार्यशाला https://satyapathnews.com/divisional-transport-organized-workshop-in-33rd-road-safety-week-2023/ https://satyapathnews.com/divisional-transport-organized-workshop-in-33rd-road-safety-week-2023/#respond Sat, 14 Jan 2023 03:00:07 +0000 http://satyapathnews.com/?p=109112 संभागीय परिवहन अधिकारी डॉ0 गुरदेव सिंह ने बताया कि 33वें सड़क सुरक्षा सप्ताह-2023 के दृष्टिगत दिनॉंक 12 जनवरी, 2023 को रानीखेत/सोमेश्वर टैक्सी स्टैण्ड में वाहन चालकों के साथ सड़क सुरक्षा विषयक कार्यशाला का आयोजन किया गया तथा सड़क सुरक्षा विषयक शपथ भी दिलायी गयी। इस अवसर पर परिवहन अधिकारियों द्वारा चालक/परिचालक को आवेर स्पीड़िंग व […]

The post संभागीय परिवहन ने 33वें सड़क सुरक्षा सप्ताह-2023 में आयोजित की कार्यशाला first appeared on Satya Path News.]]>
संभागीय परिवहन अधिकारी डॉ0 गुरदेव सिंह ने बताया कि 33वें सड़क सुरक्षा सप्ताह-2023 के दृष्टिगत दिनॉंक 12 जनवरी, 2023 को रानीखेत/सोमेश्वर टैक्सी स्टैण्ड में वाहन चालकों के साथ सड़क सुरक्षा विषयक कार्यशाला का आयोजन किया गया तथा सड़क सुरक्षा विषयक शपथ भी दिलायी गयी। इस अवसर पर परिवहन अधिकारियों द्वारा चालक/परिचालक को आवेर स्पीड़िंग व ओवरलोडिंग न करने, वाहन संचालन के दौरान मोबाईल का प्रयोग न करने, नशे के सेवन कर वाहन संचालित न करने आदि के सम्बन्ध में जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त दु-पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट व चौ-पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करने की जानकारी के साथ-साथ यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया तथा उन्हें सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित यातायात चिन्ह्ों व नियमों विषयक सामग्री भी वितरित की गयी। वाहन चालक एवं आमजन को सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने तथा वाहनों में डस्टबिन रखने तथा दुर्घटना में प्रभावितों की मदद करने का अनुरोध किया गया।
इस कार्यशाला में परिवहन कर अधिकारी अखिलेश चौहान, पवन कुमार, प्रवर्तन पर्यवेक्षक चन्दन सुप्याल, कैलाश जोशी, प्रवर्तन सिपाही मनदीप देव, प्रर्वतन चालक महेन्द्र प्रसाद, विपिन बिनवाल, टैक्सी यूनियन के पदाधिकारी शंकर ठाकुर, इन्द्र सिंह अनिल राण एवं वाहन चालक तथा आमजन उपस्थित रहे।

The post संभागीय परिवहन ने 33वें सड़क सुरक्षा सप्ताह-2023 में आयोजित की कार्यशाला first appeared on Satya Path News.]]>
https://satyapathnews.com/divisional-transport-organized-workshop-in-33rd-road-safety-week-2023/feed/ 0
सामने आया अब आरएसएस के प्रांत प्रचारक का सच नौकरी मामले में https://satyapathnews.com/now-the-truth-of-rsss-provincial-pracharak-has-come-to-the-fore-in-job-matter/ https://satyapathnews.com/now-the-truth-of-rsss-provincial-pracharak-has-come-to-the-fore-in-job-matter/#respond Sun, 09 Oct 2022 07:35:20 +0000 http://satyapathnews.com/?p=98038 देहरादून – कुछ दिनों पूर्व प्रदेश में नौकरी दिलाने का मामला बहुत गरगाया हुआ था। उसी में आरएसएस के प्रांत प्रचारक के द्वारा अपने लोगों को नौकरी में रखवाने का मामला भी पूरे प्रदेश में बड़ी राजनीतिक गलियारों में गरमाई हुई थी। अब इसका खुलासा कुछ इस तरह से सामने आ रहा है। अब द्वारा […]

The post सामने आया अब आरएसएस के प्रांत प्रचारक का सच नौकरी मामले में first appeared on Satya Path News.]]>



देहरादून – कुछ दिनों पूर्व प्रदेश में नौकरी दिलाने का मामला बहुत गरगाया हुआ था। उसी में आरएसएस के प्रांत प्रचारक के द्वारा अपने लोगों को नौकरी में रखवाने का मामला भी पूरे प्रदेश में बड़ी राजनीतिक गलियारों में गरमाई हुई थी। अब इसका खुलासा कुछ इस तरह से सामने आ रहा है। अब द्वारा पक्ष सामने आया है जिसने बताया आरएसएस के प्रांत प्रचारक ने किसी भी सरकारी विभाग में किसी की नौकरी के लिए सिफारिश नहीं की। इसकी पुष्टि उन 18 विभागों और संस्थानों के जवाब में हुई है, जिनमें प्रांत प्रचारक की सिफारिश पर नौकरी दिए जाने की सूची इंटरनेट मीडिया पर पिछले दिनों वायरल की गई थी। विभागों ने अपना जवाब इस प्रकरण की जांच कर रही एसटीएफ को भेजा है। इसके अलावा प्रांत प्रचारक की ओर से कुछ व्यक्तियों को सरकारी कार्यों के ठेके दिलाने की बात भी कही गई थी, लेकिन एसटीएफ की जांच में किसी भी ठेके में प्रांत प्रचारक का नाम नहीं आया। अब इस मामले में सूची वायरल करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
आपको बताते चले पिछले दिनों इंटरनेट मीडिया पर एक सूची वायरल हो रही थी, जिसमें 54 व्यक्तियों के नाम थे। बताया गया था कि इन सबको राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक युद्धवीर सिंह की सिफारिश पर नौकरी मिली है। सूची में उक्त 54 व्यक्तियों को 18 अलग-अलग विभागों और संस्थानों में नौकरी दिए जाने का जिक्र था। इस मामले में 17 सितंबर को संघ के पदाधिकारी दिनेश सेमवाल ने साइबर थाने

में मुकदमा दर्ज कराया था। इस पर एसटीएफ का ने जांच शुरू की। सभी 18 विभागों और संस्थानों को पत्र लिखकर उनके यहां इन नामों के कर्मचारियों की सूची मांगी गई थी।



एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने निम्न बताया कि आयुर्वेद विश्वविद्यालय, उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय, कुमाऊं विश्वविद्यालय, निरी आवासीय विश्वविद्यालय अल्मोड़ा, श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय, संस्कृत विश्वविद्यालय, लोक निर्माण विभाग, सचिवालय, सैनिक कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, परिवहन विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, सहकारिता विभाग, पशुपालन विभाग, खनन विभाग ने अपने जवाब भेज दिए हैं। इसमें कहा गया है कि सूची में दर्ज नाम के कर्मचारी उनके यहां कार्यरत नहीं हैं। एसएसपी ने बताया कि अब इस सूची को वायरल करने वाले की पहचान की जा रही है। जल्द ही आरोपित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। एसटीएफ अब सूची वायरल करने वालों की तलाश में जुटी है और जल्द उक्त व्यक्तियों की गिरफ्तारी की बात बताई जा रही है।

The post सामने आया अब आरएसएस के प्रांत प्रचारक का सच नौकरी मामले में first appeared on Satya Path News.]]>
https://satyapathnews.com/now-the-truth-of-rsss-provincial-pracharak-has-come-to-the-fore-in-job-matter/feed/ 0
श्री घटोत्कच मंदिर से मुख्यमंत्री धामी ने जानिए क्या क्या घोषणाएं https://satyapathnews.com/know-what-announcements-made-by-chief-minister-dhami-from-shri-ghatotkach-temple/ https://satyapathnews.com/know-what-announcements-made-by-chief-minister-dhami-from-shri-ghatotkach-temple/#respond Tue, 04 Oct 2022 03:55:42 +0000 http://satyapathnews.com/?p=97319 चंपावत – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को चंपावत स्थित श्री घटोत्कच मंदिर पहुंच कर आयोजित घटोत्कच महोत्सव में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री ने चौकी स्थित घटोत्कच मंदिर में घटकू महाराज की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया और पूरे प्रदेश की सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की और पूरे प्रदेश में अपनी दया दृष्टि […]

The post श्री घटोत्कच मंदिर से मुख्यमंत्री धामी ने जानिए क्या क्या घोषणाएं first appeared on Satya Path News.]]>

चंपावत – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को चंपावत स्थित श्री घटोत्कच मंदिर पहुंच कर आयोजित घटोत्कच महोत्सव में प्रतिभाग किया।

मुख्यमंत्री ने चौकी स्थित घटोत्कच मंदिर में घटकू महाराज की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया और पूरे प्रदेश की सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की और पूरे प्रदेश में अपनी दया दृष्टि बनाए रखने के लिए प्रार्थना की
घटकू महाराज (घटोत्कच) को शीश झुकाकर कोटि कोटि दंडवत प्रणाम करते हुए मुख्यमंत्री ने भारी संख्या में आएं श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा मैं सौभाग्यशाली हूं कि घटोत्कच महाराज के बुलावे से ही आज आप लोगों के बीच उपस्थित हूं और राज्य की सेवा कर रहा हूँ। चंपावत की इस पावन भूमि, घटकू महाराज के आशीर्वाद से तथा यहां की देवतुल्य जनता का मैं हमेशा ऋणी रहूंगा, जिस तरह आप लोगों ने मुझे अपना रिकॉर्ड सहयोग दिया उसके लिए चंपावत का नाम पूरे भारतवर्ष में प्रसिद्ध हो गया। उन्होंने कहा कि मानस खण्ड सहित विभिन्न ग्रंथों में चंपावत एक विशिष्ट आध्यात्मिक क्षेत्र में जाना जाता है,यहां अनेक देवी देवता विराजमान हैं जो हमारी हमेशा रक्षा करते है। उन्होंने कहा कि चंपावत के साथ ही पूरे प्रदेश में विभिन्न मेले, महोत्सव मनाए जाते हैं जो पहाड़ की मूल संस्कृति को जीवित रखते हैं और इसी कारण से हमारा यह परिवेश पूरे देश में जाना जाता है। उन्होंने कहा कि सरकार हमेशा आप लोगों के सहयोग के लिए तत्पर एवं संकल्प बद्ध रहते हुए क्षेत्र के विकास के लिए काम कर रही है, साथ ही चंपावत को आदर्श जिला बनाने हेतु विकास के नए नए काम किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि मैं इस क्षेत्र के विकास के प्रति संकल्पित हूँ,और मन,वचन,कर्म से हर प्रकार से सेवा के लिए तत्पर रहूंगा।
इस दौरान मुख्यमंत्री द्वारा क्षेत्र के विकास हेतु विभिन्न घोषणाएं की, जिसमें घटोत्कच मदिर की चहार दिवारी एवं दो कक्षों का निर्माण एवं मंदिर का कुमाऊँ शैली में सौन्दर्यीकरण किया जाएगा, घटोत्कच मंदिर स्थल को सौंझ हिडिम्बा मंदिर होते हुए गौड़ी सड़क तक लगभग 2.5 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जाएगा। घटोत्कच मंदिर से झाली-माली मंदिर तक 1700 मीटर सड़क का डामरीकरण किया जाएगा। हिडिम्बा मन्दिर के निकट खेल मैदान का निर्माण किया जाएगा। घटोत्कच मंदिर गेट से कैप्टन बिंदु सिंह के घर तक अवशेष सीसी मार्ग का निर्माण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त तहसीलों के राजस्व कार्यों के संपादन हेतु 2.50 लाख का फण्ड उपलब्ध कराया जाएगा। प्रान्तीय खण्ड लोनिवि चम्पावत अन्तर्गत बनलेख-ललुवापानी मोटर मार्ग को राज मार्ग किए जाने की घोषणा की गई। क्रातेश्वर आदि ट्रेक रूट्स पर साइनेजज लगाए जाएंगे। चम्पावत बाजार से गोरलचौड़ मैदान की ओर जाने वाले मोटर मार्ग का चौड़ीकरण का कार्य किया जाएगा। जिला मुख्यालय में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अन्तर्गत आपदा प्रशिक्षण केन्द्र का निर्माण किया जाएगा, इसके साथ ही जिला मुख्यालय में बहुउदेशीय आपदा राहत केन्द्र का निर्माण किया जाएगा। कलक्ट्रेट चम्पावत का कुमाऊँनी शैली में पुर्ननिर्माण किया जाएगा*
इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा घटोत्कच स्मारिका भाग-2 का भी विमोचन भी किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष वन विकास निगम उत्तराखंड कैलाश चन्द्र गहतोड़ी,अध्यक्ष जिला पंचायत ज्योति राय,पूर्व दर्जा मंत्री हयात सिंह मेहरा,अध्यक्ष नगर पालिका चंपावत विजय वर्मा, ब्लॉक प्रमुख पाटी सुमन लता, बाराकोट विनीता फ़र्त्याल, चंपावत रेखा देवी, हरगोविंद बोहरा,अध्यक्ष मंदिर समिति मनमोहन सिंह बोहरा, जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी, पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा, मुख्य विकास अधिकारी आर एस रावत, एडीएम हेमंत कुमार वर्मा,उपजिलाधिकारी चंपावत रिंकु बिष्ट, पूर्व जिला पंचायत सदस्य गोविन्द सामन्त,नरेंद्र लड़वाल, मंदिर समिति के सदस्य,क्षेत्रीय जनता आदि उपस्थित रहे। इससे पूर्व जनपद आगमन पर जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी द्वारा हैलीपैड में मुख्यमंत्री का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।

The post श्री घटोत्कच मंदिर से मुख्यमंत्री धामी ने जानिए क्या क्या घोषणाएं first appeared on Satya Path News.]]>
https://satyapathnews.com/know-what-announcements-made-by-chief-minister-dhami-from-shri-ghatotkach-temple/feed/ 0
क्षेत्र पंचायत समिति ताड़ीखेत की बैठक में उठे कई महत्वपूर्ण मुद्दे। https://satyapathnews.com/many-important-issues-raised-in-the-meeting-of-kshetra-panchayat-samiti-tadikhet/ https://satyapathnews.com/many-important-issues-raised-in-the-meeting-of-kshetra-panchayat-samiti-tadikhet/#respond Thu, 28 Apr 2022 15:21:29 +0000 http://satyapathnews.com/?p=80167 अल्मोड़ा – क्षेत्र पंचायत समिति ताड़ीखेत की बैठक गुरूवार को क्षेत्र प्रमुख ताड़ीखेत हीरा सिंह की अध्यक्षता में विकास खण्ड सभागार ताड़ीखेत में सम्पन्न हुई। बैठक में क्षेत्र से आये सदस्यगणों द्वारा सदन में अपने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। सदन में विभागवार चर्चा करते हुए सदस्यों द्वारा समस्यायें रखी, जिनका सीघ्र समाधान […]

The post क्षेत्र पंचायत समिति ताड़ीखेत की बैठक में उठे कई महत्वपूर्ण मुद्दे। first appeared on Satya Path News.]]>
अल्मोड़ा – क्षेत्र पंचायत समिति ताड़ीखेत की बैठक गुरूवार को क्षेत्र प्रमुख ताड़ीखेत हीरा सिंह की अध्यक्षता में विकास खण्ड सभागार ताड़ीखेत में सम्पन्न हुई। बैठक में क्षेत्र से आये सदस्यगणों द्वारा सदन में अपने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। सदन में विभागवार चर्चा करते हुए सदस्यों द्वारा समस्यायें रखी, जिनका सीघ्र समाधान हेतु  अधिकारियों द्वारा  विभागीय स्तर पर पक्ष रखते हुए कृत कार्यवाही से अवगत कराया। बैठक में विभागों से आए अधिकारियों द्वारा विभागीय जनकल्याण  विभिन्न विभागीय योजनाओं की जानकारी सदन के माध्यम से सभी सदस्यगणों को अवगत कराया।
                                  बैठक में मुख्यरूप से पेयजल, सड़क, कृषि, औद्योनिकी, स्वास्थ्य, विद्युत से सम्बन्धित समस्यायें प्रमुखता से रखी गयी। बैठक में उपस्थित रानीखेत विधायक प्रमोद नैनवाल ने सदन को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारी पंचायतें लोकतन्त्र का आधार है। कोरोना काल में विभिन्न विषम परिस्थितियों से निपटने के बाद यह बैठक आयोजित हो रही है जिसमें क्षेत्र के विकास के लिए बेहतर सुझाव एवं मुद्दे रखे गये है, निश्चित रूप से यह विकासखण्ड विकास के क्षेत्र में6 आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि सभी को मिलकर कायर्य करते हुए इस विकासखण्ड को विकास के क्षेत्र में आगे ले जाने हेतु कार्य करना होगा।
बैठक में क्षेत्र प्रमुख हीरा सिंह ने कहा कि क्षेत्र पंचायत की बैठक में जो भी मुद्दे व समस्यायें रखी गयी है आगामी बैठक तक सम्बन्धित विभाग इन समस्याओं का समाधान करें। बैठक में विभिन्न सदस्यों द्वारा सदन के माध्यम से अनेक प्रस्ताव पारित किये गये जिनमें शासन स्तर पर सन्दर्भित प्रस्तावों के सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पाण्डे ने सदन को अवगत कराया कि शासन स्तपर जिन प्रस्तावों को भेजना जाना है उन्हें शीघ्र भेजा जाय। बैठक में सेवायोजन विभाग की ओर से संचालित संकल्प योजनान्तर्गत जनपद में संचालित स्वरोजगार, आजीविकापरक एवं कौशल विकास से सम्बन्धित योजनाओं एवं विभागीय ग्रामीण स्वरोजगार सम्बन्धित सभी योजनाओं को एक मंच के तहत लाने हेतु जोर दिए जाने के लिए सभी जनप्रतिनिधियों से अपील करते हुए योजना की जानकारी जिला सन्दर्भ व्यक्ति दीपक जोशी द्वारा दी गयी।
                                          बैठक में उद्यान विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्य उद्यान अधिकारी द्वारा आगामी वर्षाकाल में रोपे जाने वाले औद्योनिकी पौधों के रोपण के साथ ही विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गयी। उन्होंने कहा कि विकासखण्ड ताड़ीखेत में कीवी का बेहतर उत्पादन होता है यहॉ पर कीवी के पौधें का रोपण किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त बागानों को विकसित किये जाने हेतु 50 प्रतिशत राज्य सहायता प्रदान करने के साथ ही औद्योनिकी विकास हेतु प्रथम आओ प्रथम पाओ के आधार पर पाली हाऊस वितरण किए जा रहे है। बैठक में सर्वसम्मति से चौबटिया में उद्यान निदेशक के स्थायी रूप से तैनात हरने सम्बन्धी प्रस्ताव परित किया गया इसके साथ ही गुणवत्तायुक्त औद्योनिकी बीज उपलब्ध कराये जाने का मामला रखा गया। बैठक में मुख्य कृषि अधिकारी द्वारा वर्तमान में संचालित किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी कार्यक्रम से की जानकारी से सदस्यों को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि समय पर सभी किसानों को किसान सम्मान निधि उपलब्ध करायी जा रही है। उन्होंने अवगत कराया कि जिले में वर्तमान में 35 प्रतिशत किसान क्रेडिट कार्ड किसानों द्वारा बनाये गये है उन्होंने कहा कि वर्तमान में शत-प्रतिशत किसान क्रेडिट कार्ड बनाये जा रहे है।
                                       बैठक मंे ग्राम दुनाकोट मंे गत मानसून काल में क्षतिग्रस्त कृषि भूमि की सुरक्षा दीवार बनाये जाने के सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि मनरेगा के अन्तर्गत भूमि सुधार करने के निर्देश खण्ड विकास अधिकारी को दिये। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वनाग्नि को रोकने के लिए सभी का सहयोग अपेक्षित है। बैठक में विकासखण्ड के विभिन्न गॉवों में पेयजल से सम्बन्धित समस्या से क्षेत्र के सदस्यों द्वारा अवगत कराया गया। इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि ऐसे गॉवों में जहॉ पर पेयजल की समस्या है उन गॉवां में वैकल्पिक व्यवस्था के तहत पेयजल उपलब्ध कराया जाय। उन्होंने चिलियानौला पेयजल पम्पिंग योजना को शीघ्र ही जल संस्थान एवं पेयजल निगम को हस्तान्तरित करने के निर्देश दिये। उन्होंन जल संस्थान व पेयजल निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि बरसात से पूर्व सभी पेयजल टैंकों की सफाई करना सुनिश्चित करें। बैठक में जिला विकास अधिकारी द्वारा मिशन अमृत सरोवर योजना के सम्बन्ध में सदन को जानकारी दी गयी तथा अवगत कराया गया कि कुल 75 अमृत सरोवर बनाये जा रहे है जिससे क्षेत्रवासियों  को लाभ मिल सकेगा। जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि मनरेगा से सम्बन्धित समस्याओं के समाधान हेतु माह में प्रत्येक एक दिन प्रत्येक विकासखण्ड में मनरेगा दिवस के रूप में मनाया जायेगा। बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि दिव्यांगजनों हेतु यू0आई0डी0 कार्ड बनाये जा रहे इस हेतु उन्होंने सभी जनप्रतिनिधयों से सहयोग की अपील की।
                                      बैठक में विभिन्न क्षेत्रों में निर्माणाधीन सड़कों को पूर्ण किए जाने, क्षतिग्रस्त कलमठों, पैराफिटों, कौजवे की मरम्मत किए जाने सम्बन्धी मामले सदन में रखे गये। राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चौना-पाखुड़ा में चिकित्सा अधिकारी की नियुक्ति किए जाने की मॉग पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने शीघ्र ही नियुक्ति करने का आश्वासन दिया। मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा कि शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन का कार्य प्रगति पर है उन्होंने सभी से सहयोग की अपील की। बैठक में विद्युत, शिक्षा, उरेडा, पर्यटन, युवा कल्याण, आपदा प्रबन्धन, सिंचाई आदि विभागों की समीक्षा करते हुए विभिन्न सदस्यों द्वारा सदन के माध्यम से अपने-अपने क्षेत्र की समस्या रखी। इस बैठक में संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत जय किशन, ज्येष्ठ उप प्रमुख, कनिष्ठ उप प्रमुख, सांसद प्रतिनिधि सहित अन्य सदस्यगण व अधिकारी उपस्थित रहे।

The post क्षेत्र पंचायत समिति ताड़ीखेत की बैठक में उठे कई महत्वपूर्ण मुद्दे। first appeared on Satya Path News.]]>
https://satyapathnews.com/many-important-issues-raised-in-the-meeting-of-kshetra-panchayat-samiti-tadikhet/feed/ 0
शेराघाट में विहान सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था ने कोरोनावायरस से बचाव एवं कोरोना वैक्सीनेशन करने के लिए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से चलाया जागरूकता अभियान https://satyapathnews.com/vihaan-social-and-cultural-organization-in-sheraghat-conducted-awareness-campaign-through-street-plays-to-prevent-corona-virus-and-to-do-corona-vaccination/ https://satyapathnews.com/vihaan-social-and-cultural-organization-in-sheraghat-conducted-awareness-campaign-through-street-plays-to-prevent-corona-virus-and-to-do-corona-vaccination/#respond Tue, 22 Feb 2022 16:29:37 +0000 http://satyapathnews.com/?p=71349 रीजनल आउटरीच ब्यूरो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में विहान सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था अल्मोड़ा के द्वारा आज दिनांक 22 फरवरी 2022 को शेराघाट मुख्य बाजार में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को कोरोनावायरस से बचाव एवं कोरोना वैक्सीनेशन करने की अपील की गई नाटक के माध्यम से सामूहिक कार्यक्रमों में […]

The post शेराघाट में विहान सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था ने कोरोनावायरस से बचाव एवं कोरोना वैक्सीनेशन करने के लिए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से चलाया जागरूकता अभियान first appeared on Satya Path News.]]>
रीजनल आउटरीच ब्यूरो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में विहान सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था अल्मोड़ा के द्वारा आज दिनांक 22 फरवरी 2022 को शेराघाट मुख्य बाजार में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को कोरोनावायरस से बचाव एवं कोरोना वैक्सीनेशन करने की अपील की गई नाटक के माध्यम से सामूहिक कार्यक्रमों में राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार की गाइडलाइन के नियम पालन करने का आग्रह करने के साथ-साथ समाज में कोरोना महामारी को लेकर व्याप्त अंधविश्वास पर नाटक के जरिए कटाक्ष किया गया कार्यक्रम मैं जिला पंचायत सदस्य संजय सिंह वाणी के सहयोग से क्षेत्र की समस्त जनता की भागीदारी हो सकी संस्था के अध्यक्ष देवेंद्र भट्ट ने जिला पंचायत संजय सिंह वाणी का धन्यवाद करते हुए क्षेत्र की जनता से जब तक कोरोना बीमारी हमारे बीच में है कोरोना के नियमों का पालन करने के लिए अपील की नुक्कड़ नाटक में संदीप सिंह नयाल अमित बुधौडी ममता वाणी भट्ट निशा मेहरा जानकी विक्की प्रेमा रावल मोहित कुमार राकेश कुमार के अभिनय को जनता द्वारा खूब सराहा गया

The post शेराघाट में विहान सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था ने कोरोनावायरस से बचाव एवं कोरोना वैक्सीनेशन करने के लिए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से चलाया जागरूकता अभियान first appeared on Satya Path News.]]>
https://satyapathnews.com/vihaan-social-and-cultural-organization-in-sheraghat-conducted-awareness-campaign-through-street-plays-to-prevent-corona-virus-and-to-do-corona-vaccination/feed/ 0
भाजपा की वर्चुअल रैली कल, मोदी और कई नेता करेंगे संबोधन। https://satyapathnews.com/bjps-virtual-rally-tomorrow-modi-and-many-leaders-will-address/ https://satyapathnews.com/bjps-virtual-rally-tomorrow-modi-and-many-leaders-will-address/#respond Thu, 03 Feb 2022 10:49:49 +0000 http://satyapathnews.com/?p=68618 कल दिनांक 4/2/2022 भारतीय जनता पार्टी द्वारा लोकसभा अल्मोड़ा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल रैली के माध्यम से 11:00 बजे कार्यक्रम का शुभारंभ होगा अल्मोड़ा विधानसभा के चारों मंडलो मैं कार्यक्रम होगा जिसमें कोविड नियम व गाईड लाईन के अनुसार 1000 लोगों की संख्या के आधार पर यह कार्यक्रम होगा हवालबाग मैं शिवालिक होटल कोसी […]

The post भाजपा की वर्चुअल रैली कल, मोदी और कई नेता करेंगे संबोधन। first appeared on Satya Path News.]]>
कल दिनांक 4/2/2022 भारतीय जनता पार्टी द्वारा लोकसभा अल्मोड़ा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल रैली के माध्यम से 11:00 बजे कार्यक्रम का शुभारंभ होगा अल्मोड़ा विधानसभा के चारों मंडलो मैं कार्यक्रम होगा जिसमें कोविड नियम व गाईड लाईन के अनुसार 1000 लोगों की संख्या के आधार पर यह कार्यक्रम होगा हवालबाग मैं शिवालिक होटल कोसी अल्मोड़ा मुख्य अतिथि कैलाश शर्मा होंगे अल्मोड़ा नगर का कार्यक्रम जीवन पैलेस निकट भैरव मंदिर ,मैं माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक अल्मोड़ा ग्रामीण अपर्णा होटल धारानौला व भैंसिया छाना का कार्यक्रम बाड़ेछीना शिशु मंदिर में कार्यक्रम होगा वर्चुअल रैली प्रभारी व प्रदेश महामंत्री राजेंद्र भंडारी  कार्यक्रम संचालक प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट द्वारा किया जाएगा

The post भाजपा की वर्चुअल रैली कल, मोदी और कई नेता करेंगे संबोधन। first appeared on Satya Path News.]]>
https://satyapathnews.com/bjps-virtual-rally-tomorrow-modi-and-many-leaders-will-address/feed/ 0
अल्मोड़ा जिले की छ: विधानसभा क्षेत्रों के लिए 1350 वैलेट यूनिट, 1350 कन्ट्रोल यूनिट तथा 1456 वीवीपैट का रेन्डमाइजेशन किया https://satyapathnews.com/randomization-of-1350-valet-units-1350-control-units-and-1456-vvpats-for-six-assembly-constituencies-of-almora-district/ https://satyapathnews.com/randomization-of-1350-valet-units-1350-control-units-and-1456-vvpats-for-six-assembly-constituencies-of-almora-district/#respond Sun, 23 Jan 2022 15:03:43 +0000 http://satyapathnews.com/?p=67076 विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के मतदान को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ से संपन्न कराने के लिए रविवार को ईवीएम का प्रथम रेंडमाइजेशन नवीन कलक्ट्रेट भवन में जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना की अध्यक्षता एवं विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के […]

The post अल्मोड़ा जिले की छ: विधानसभा क्षेत्रों के लिए 1350 वैलेट यूनिट, 1350 कन्ट्रोल यूनिट तथा 1456 वीवीपैट का रेन्डमाइजेशन किया first appeared on Satya Path News.]]>
विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के मतदान को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ से संपन्न कराने के लिए रविवार को ईवीएम का प्रथम रेंडमाइजेशन नवीन कलक्ट्रेट भवन में जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना की अध्यक्षता एवं विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ऑन लाइन प्रथम रेंडमाइजेशन के पश्चात ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन  विधानसभावार आवंटित हो गई हैं। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने हेतु  रेंडमाइजेशन किया जाता है। इस दौरान सभी  राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों  को ईवीएम रेंडमाइजेशन के बारे में जानकारी देते हुए उनके आवंटन की सूची भी उपलब्ध कराई गई।

     जिले की सभी छ: विधानसभा क्षेत्रों के लिए 1350 वैलेट यूनिट, 1350 कन्ट्रोल यूनिट तथा 1456 वीवीपैट का रेन्डमाइजेशन किया गया।

   52 अल्मोड़ा विधानसभा के 155 मतदेय स्थलों के लिए रिजर्व सहित 226  सीयू, 226 बीयू तथा 244 वीवीपैट आवंटित की गई।

48 द्वाराहाट विधानसभा के 149 मतदेय स्थलों के लिए रिजर्व सहित 203 सीयू, 203 बीयू तथा 220 वीवीपैट आवंटित की गई।

53 जागेश्वर विधानसभा के 187 मतदेय स्थलों के लिए रिजर्व सहित 289 सीयू, 289 बीयू तथा 311 वीवीपैट आवंटित की गई।

50 रानीखेत विधानसभा के 136 मतदेय स्थलों के लिए रिजर्व सहित 200 सीयू, 200 बीयू तथा 216 वीवीपैट आवंटित की गई।

49 सल्ट विधानसभा के 139 मतदेय स्थलों के लिए रिजर्व  सहित 230 सीयू,230 बीयू तथा 246 वीवीपैट आवंटित की गई। 51 सोमेश्वर विधानसभा के 145 मतदेय स्थलों के लिए रिजर्व  सहित 202 सीयू,202 बीयू तथा 219 वीवीपैट

आवंटित की गई।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि रेन्डमाइजेशन के बाद बीयू, सीयू और वीवीपैट को वेयरहाउस से आरओ स्ट्रांग रूम में रखा जाएगा। उन्होंने राजनैतिक दलों को इस अवसर पर भी उपस्थित रहने को कहा है।

      रेन्डमाइजेशन के दौरान मुख्य विकास अधिकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी समस्त रिटर्निंग अधिकारी समेत विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि तथा विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे।

The post अल्मोड़ा जिले की छ: विधानसभा क्षेत्रों के लिए 1350 वैलेट यूनिट, 1350 कन्ट्रोल यूनिट तथा 1456 वीवीपैट का रेन्डमाइजेशन किया first appeared on Satya Path News.]]>
https://satyapathnews.com/randomization-of-1350-valet-units-1350-control-units-and-1456-vvpats-for-six-assembly-constituencies-of-almora-district/feed/ 0
कांग्रेस ने जारी की पहली सूची अल्मोड़ा से मनोज तो जागेश्वर से गोविंद को बनाया प्रत्याक्षी। https://satyapathnews.com/congress-released-the-first-list-manoj-from-almora-and-govind-from-jageshwar-made-candidate/ https://satyapathnews.com/congress-released-the-first-list-manoj-from-almora-and-govind-from-jageshwar-made-candidate/#respond Sat, 22 Jan 2022 19:04:41 +0000 http://satyapathnews.com/?p=66965 कांग्रेस ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है अल्मोड़ा से मनोज तिवारी, द्वाराहाट से मदन बिष्ट, जागेश्वर से गोविंद सिंह कुंजवाल, सोमेश्वर से राजेन्द्र बरकोटी, रानीखेत से कारण मेहरा को मैदान में उतारा है देखिये पूरी सूची

The post कांग्रेस ने जारी की पहली सूची अल्मोड़ा से मनोज तो जागेश्वर से गोविंद को बनाया प्रत्याक्षी। first appeared on Satya Path News.]]>
कांग्रेस ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है अल्मोड़ा से मनोज तिवारी, द्वाराहाट से मदन बिष्ट, जागेश्वर से गोविंद सिंह कुंजवाल, सोमेश्वर से राजेन्द्र बरकोटी, रानीखेत से कारण मेहरा को मैदान में उतारा है देखिये पूरी सूची

The post कांग्रेस ने जारी की पहली सूची अल्मोड़ा से मनोज तो जागेश्वर से गोविंद को बनाया प्रत्याक्षी। first appeared on Satya Path News.]]>
https://satyapathnews.com/congress-released-the-first-list-manoj-from-almora-and-govind-from-jageshwar-made-candidate/feed/ 0
विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022, के सफल सम्पादन के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार ने दिए आवश्यक निर्देश https://satyapathnews.com/necessary-instructions-given-by-district-election-officer-district-officer-dr-r-rajesh-kumar-for-successful-execution-of-vidhan-sabha-general-election-2022/ https://satyapathnews.com/necessary-instructions-given-by-district-election-officer-district-officer-dr-r-rajesh-kumar-for-successful-execution-of-vidhan-sabha-general-election-2022/#respond Thu, 20 Jan 2022 14:20:32 +0000 http://satyapathnews.com/?p=66688 देहरादून- जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार की अध्यक्षता में  विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022, के सफल सम्पादन हेतु की गई आवश्यक तैयारियों  संबंध में एन आई सी सभागार में आयोजित बैठक में  रिटर्निंग अधिकारियों एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।बैठक में उन्होंने सभी रिटर्निंग अधिकारियों एवं नोडल अधिकारियों को अवगत कराया कि […]

The post विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022, के सफल सम्पादन के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार ने दिए आवश्यक निर्देश first appeared on Satya Path News.]]>
देहरादून- जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार की अध्यक्षता में  विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022, के सफल सम्पादन हेतु की गई आवश्यक तैयारियों  संबंध में एन आई सी सभागार में आयोजित बैठक में  रिटर्निंग अधिकारियों एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में उन्होंने सभी रिटर्निंग अधिकारियों एवं नोडल अधिकारियों को अवगत कराया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आवश्यक सेवा पर अनुपस्थित मतदाताओं के रूप में डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान की सुविधा के प्रयोजन के लिए संबंधित विभाग अपने राज्य मुख्यालय जनपद हेतु एक-एक नोडल अधिकारी नामित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नोडल अधिकारी विभाग के संबंधित कर्मचारियों को डाक मतपत्र की सुविधा एवं जिम्मेदारियों से अवगत कराते हुए उनके फाॅर्म-डी की प्रतियां प्राप्त कर संबंधित जनपद/विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के नोडल अधिकारियों को आयोग द्वारा निर्धारित समय सीमा के भीतर उपलब्ध कराएंगे।
उन्होंने बताया कि संबंधित विभागों/संस्थानों के कार्मिकों हेतु डाक-मतपत्र से मतदान 8, 9 व 10 फरवरी 2022 को प्रातः 9 बजे से सांय 05 बजे तक नियत है। उन्होंने सभी रिटर्निंग अधिकारियों को आयोग द्वारा आवश्यक सेवा वाले मतदाताओं हेतु मतदान करने के लिए मतदान केन्द्रों में आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने डाक-मतपत्र हेतु लगी टीम का रेण्डमाईजेशन, माइक्रो आॅब्जर्वर की नियुक्ति तथा मतपत्रों हेतु तहसील स्तर पर स्ट्रांग रूम की व्यवस्था, डाक मतपत्र व नाम-निर्देशन हेतु नामित किये गये सहायक रिटर्निंग आफिसरों का विवरण, फाॅर्म-12डी नोटिस की प्राप्ति तथा सभी रिटर्निंग अधिकारियों को उनकी विधानसभा में स्थापित माॅडल बूथ का एवं सखी बूथ का विवरण प्राप्त करते हुए भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों अनुसार संबंधित बूथ पर व्यवस्थाएं बनाने के निर्देश दिए तथा बनाए गए बूथों का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाएं बनाने के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि जनपद में 943 मतदान केन्द्रों में वेबकास्टिंग की जानी है इसके लिए आवश्यक तैयारियों पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 21 जनवरी से स्थैतिक निगरानी टीमों को एक्टिवेट करते हुए उन्हें आॅब्जर्वर दायित्वों का भली-भांति निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी निगरानी टीमों को चैकिंग के दौरान सरलता से व्यवहार करने तथा महिलाओं की जांच के दौरान महिलाकर्मी भी साथ रखें। किसी भी अभद्र व्यवहार की शिकायत को गम्भीरता से लिया जायगा। इसके लिए उन्होंने नोडल अधिकारी व्यय को सभी टीमों से वर्चुअल माध्यम से किसी व्यक्ति पर संदेह होने पर गहनता से जांच करते हुए इस दौरान व्यवहार में नम्रता बनाए रखने हेतु निर्देशित करने को कहा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नितिका खण्डेलवाल (वर्चुअल माध्यम से) अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के.के. मिश्रा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डाॅ0 शिव कुमार बरनवाल, उपजिलाधिकारी सदर मनीष कुमार, मसूरी नरेश दुर्गापाल, ऋषिकेश अपूर्वा पाण्डेय, डोईवाला युक्ता मिश्रा सहित संबंधित रिटर्निंग अधिकारी उपस्थित रहे तथा उपजिलाधिकारी चकराता सहित अन्य अधिकारी वर्चुअच माध्यम से जुड़े रहे।

The post विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022, के सफल सम्पादन के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार ने दिए आवश्यक निर्देश first appeared on Satya Path News.]]>
https://satyapathnews.com/necessary-instructions-given-by-district-election-officer-district-officer-dr-r-rajesh-kumar-for-successful-execution-of-vidhan-sabha-general-election-2022/feed/ 0