अल्मोड़ा, 9 अप्रैल।
हुकुम सिंह बोरा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के क्रीड़ा विभाग द्वारा एकदिवसीय कैरम प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अवनीन्द्र कुमार जोशी की अध्यक्षता में हुआ। उन्होंने छात्रों को खेलों के प्रति जागरूक रहने और सक्रिय भागीदारी हेतु प्रेरित किया।
प्रतियोगिता की शुरुआत क्रीड़ा प्रभारी डॉ. चंद्र प्रकाश वर्मा द्वारा सभी प्रतिभागियों को कैरम के नियमों की जानकारी देने के साथ हुई। बालक और बालिका वर्ग में चार-चार टीमों का गठन किया गया, जिनके बीच रोमांचक मुकाबले आयोजित हुए।
बालिका वर्ग में गंगा भंडारी और करिश्मा भंडारी की जोड़ी ने बेहतरीन प्रदर्शन कर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं बालक वर्ग में सौरभ कुमार और भरत जोशी विजेता घोषित किए गए। कार्यक्रम के अंत में माननीय प्राचार्य महोदय द्वारा विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
प्राचार्य प्रो. जोशी ने कहा कि महाविद्यालय में इस प्रकार की खेल गतिविधियां विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने सभी छात्रों से आह्वान किया कि वे इनडोर व आउटडोर दोनों प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभा को निखारें।
इस अवसर पर महाविद्यालय के अनेक प्राध्यापकगण उपस्थित रहे जिनमें डॉ. राकेश पांडे, डॉ. जगदीश प्रसाद, डॉ. कंचन वर्मा, डॉ. नीता टम्टा, डॉ. सुनीता जोशी, डॉ. पुष्पा भट्ट और डॉ. नीरज सिंह पांगती शामिल थे। कार्यक्रम के अंत में क्रीड़ा प्रभारी डॉ. वर्मा ने सभी उपस्थित जनों और विशेष रूप से प्राचार्य का आभार व्यक्त किया।