अल्मोड़ा (हवालबाग):
दौलाघट क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर उनकी उपलब्धियों को सराहा गया। यह सम्मान समारोह इंटर कॉलेज दौलाघट के परिसर में आयोजित किया गया, जिसमें दसवीं और बारहवीं कक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार प्रदान किए गए। इस आयोजन की पहल समाजसेवी जीवन सिंह तड़ागी द्वारा की गई।
सम्मान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं इंटर कॉलेज दौलाघट, गोपेश्वर बाल निकेतन दौलाघट, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज दौलाघट, तथा राजकीय इंटर कॉलेज ओडला से चुने गए थे।
समाजसेवी जीवन सिंह तड़ागी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि “शिक्षा ही जीवन में सफलता की असली कुंजी है। जो छात्र आज मेहनत से पढ़ाई कर रहे हैं, वे भविष्य में देश और समाज का नाम रोशन करेंगे।” उन्होंने आश्वासन दिया कि वे भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से क्षेत्र के मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करते रहेंगे।
सम्मानित छात्र-छात्राओं में शामिल रहे:
ऊषा भंडारी, दिव्यांशु टम्टा, महक चिलवाल, पूर्वा आर्या, तनुजा खोलिया, मीनाक्षी बिष्ट और अर्जुन कुमार, जिनके उत्कृष्ट प्रदर्शन ने न केवल स्कूल बल्कि पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के विभाग प्रचारक कमल और जिला प्रचारक आशुतोष भी उपस्थित रहे। उन्होंने छात्रों की मेहनत की सराहना करते हुए शिक्षा के प्रति समर्पण को प्रेरणादायक बताया।
कार्यक्रम में क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षक, अभिभावक और स्थानीय गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
उपस्थित विशिष्टजन:
ललित प्रसाद, सुनीता मिश्रा, पान सिंह रावत, हेम चंद्र जोशी, राजेंद्र सिंह भंडारी, जोगा डांगी, आनंद सिंह तड़ागी, राम सिंह चिलवाल, प्रकाश टम्टा, रमेश सिंह भंडारी आदि की उपस्थिति ने कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की।
इस आयोजन ने न केवल छात्रों को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया बल्कि क्षेत्र में शिक्षा के प्रति एक सकारात्मक संदेश भी प्रसारित किया।