रानीखेत चिलियानौला अध्यक्ष चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मदन कुवार्बी को महत्वपूर्ण सफलता मिली। भारतीय जनता पार्टी से बागी उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल करने वाले रोहित शर्मा और नवल पांडेय को पार्टी में वापस लाने में चुनाव प्रभारी ललित लटवाल सफल रहे। लटवाल ने दोनों प्रत्याशियों से बात की और उन्हें पार्टी के पक्ष में कार्य करने के लिए मनाया। इसके परिणामस्वरूप, दोनों ने अपने नामांकन वापस लेकर मदन कुवार्बी को अपना समर्थन दिया।
रानीखेत विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल ने कहा कि पार्टी में सिंबल मांगने का अधिकार सभी को है, लेकिन जिसको सिंबल मिल जाए, उसके पीछे लगना चाहिए। इस तरह, दोनों कार्यकर्ताओं ने पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा दिखाते हुए नाम वापस लिया।
कार्यकारी जिलाध्यक्ष दीप भगत ने सभी का आभार व्यक्त किया और चुनाव में पूरी ताकत से काम करने का आह्वान किया। इस मौके पर कई पार्टी कार्यकर्ता भी उपस्थित थे, जिनमें कैंट बोर्ड रानीखेत के मनोनीत सदस्य दीप पांडे, मंडल अध्यक्ष मनीष चौधरी, मंडल महामंत्री उमेश पंत, रामेश्वर गोयल, दर्शन मेहरा, ललित मेहरा, हर्षवर्धन पंत आदि शामिल थे।