अल्मोड़ा- भारतीय जनता पार्टी का एक शिष्ट मंडल भाजपा नगर अध्यक्ष अमित साह मोनू के नेतृत्व में जल निगम के अधिशासी अभियंता से मिला। शिष्टमंडल ने इस बात पर गहरा रोष व्यक्त किया कि जाखनदेवी की सड़क डामरीकरण के दो माह बाद ही गढ्ढों से भर गई और आज सड़क में जो गड्ढे भरे जा रहे हैं वह सीमेंट और कंक्रीट से भरे जा रहे हैं जो कि सड़क में टिक नहीं पाएंगे। इसके साथ ही भाजपा जिला उपाध्यक्ष कैलाश गुरुरानी ने जल निगम के अधिशासी अभियंता की केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा से दूरभाष पर भी वार्ता कराई जिसके बाद मंत्री टम्टा ने अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया। नगर अध्यक्ष अमित साह मोनू ने जल निगम के अधिशाषी अभियंता से कहा कि नवरात्रियों से पहले किसी भी दशा में सड़क को दुरुस्त किया जाए एवं गढ्ढों को केवल डामर से भरा जाए।जिस पर अधिशासी अभियंता ने कहा कि शीघ्र ही गढ्ढों को भरने का कार्य कर लिया जाएगा एवं गढ्ढों को भरने का जो कार्य होगा वह स्थाई रूप से डामर के द्वारा किया जाएगा। अमित साह ने कहा कि जाखनदेवी सड़क में पड़े गढ्ढों से आम जनता, वरिष्ठ नागरिक और बच्चों को लगातार दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर वाहन चालकों को भी काफी कठिनाई हो रही है। उन्होंने कहा कि जल निगम के द्वारा आज जो सीमेंट रेत एवं कंकड़ से जिन गढ्ढों को भरा गया है वह सड़क में टिक नहीं पाएगें। इसलिए आवश्यक है कि सड़क के गढ्ढों को भरने का कार्य डामर से ही किया जाए। इसके बाद उन्होंने बताया कि अधिशासी अभियंता पेयजल निगम के द्वारा उन्हें आश्वस्त किया गया है कि नवरात्रियों से पहले जाखन देवी सड़क के गड्ढों को डामरीकरण से पाटने का कार्य पूर्ण पूरा कर लिया जाएगा। शिष्ट मंडल में भाजपा नगर अध्यक्ष अमित साह मोनू,भाजपा जिला उपाध्यक्ष कैलाश गुरुरानी, भाजपा जिला मंत्री देवाशीष नेगी, नगर कोषाध्यक्ष दिनेश मठपाल के अलावा अन्य लोग शामिल रहे।
*नगर अध्यक्ष साह के नेतृत्व में जल निगम के अधिशासी अभियंता से मिला भाजपा का शिष्टमंडल, जाखनदेवी सड़क में नवरात्र से पहले गढ्ढों को डामर से भरने की करी मांग, केन्द्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा से कराई जल निगम के अधिशासी अभियंता की बात, मंत्री ने दिया अधिशासी अभियंता को निर्देशित*
Leave a comment
Leave a comment