प्रभारी जीएम दुग्ध संघ अल्मोड़ा, अरुण नगरकोटी ने दुग्ध संघ कार्यालय में आँचल बाल मिठाई का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में दुग्ध संघ के अध्यक्ष गिरीश खोलिया ने मिठाई की गुणवत्ता और शुद्धता पर जोर देते हुए कहा कि आँचल का हर उत्पाद पोषक और शुद्ध है। उन्होंने सभी से अपील की कि इस दिवाली, लोग आँचल की बाल मिठाई के साथ इस पर्व को मनाएं।
गिरीश खोलिया ने बताया कि आँचल बाल मिठाई और चॉकलेट की कीमत 200 रुपये प्रति 500 ग्राम है। यह मिठाई शुद्ध खोये से बनाई गई है और इसमें कोई मिलावट नहीं है। उन्होंने किसान कल्याण का भी ध्यान रखते हुए कहा कि संघ लगातार प्रयास कर रहा है कि किसानों को उचित दाम मिले।
आँचल की मिठाई, शिखर होटल के पास स्थित मिल्क बार, मिल्क एटीएम वैन और आँचल के एजेंटों के माध्यम से उपलब्ध होगी। इस अवसर पर सहायक निदेशक डेरी लीलाधर सागर, प्रभारी वित्त देवेन्द्र वर्मा, सुरेश बेलवाल, प्रभारी प्रशासन कमला बिष्ट, प्रभारी विपणन पिताम्बर दत्त, प्रभारी दुग्धशाला राजेन्द्र काण्डपाल, प्रभारी अभियंत्रण शिव शंकर बौरा, प्रभारी स्टोर शेर सिंह, राजेन्द्र लटवाल, प्रेम सिंह और पुष्पा तिवाड़ी सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
एक बार फिर नजर आएगी बाजार में अल्मोड़ा आँचल की बाल मिठाई
Leave a comment
Leave a comment