राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के PC-PNDT कार्यक्रम के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च 2025 को नर्सिंग कॉलेज, अल्मोड़ा में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. आर.सी. पंत, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अल्मोड़ा ने की।
कार्यक्रम की शुरुआत में दीपक भट्ट, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, अल्मोड़ा ने नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं को ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान और कन्या भ्रूण हत्या के विषय पर जागरूक किया। उन्होंने इस वर्ष के अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की थीम ‘Accelerate Action’ पर प्रकाश डाला और इस विशेष दिन के महत्व को बताया।
इसके बाद, नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक और भाषण के माध्यम से महिला सशक्तिकरण और जागरूकता का संदेश दिया। कार्यक्रम के अंत में छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने विचारों को उपस्थित अतिथियों के समक्ष प्रस्तुत करते हुए समाज में महिलाओं के अधिकारों और सशक्तिकरण के लिए आम जनमानस को जागरूक होने की अपील की।
कार्यक्रम में नर्सिंग कॉलेज की प्रधानाचार्या आशा गंगोला, ट्यूटर्स गोकुलानंद जोशी, आशा समन्वयक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन व धीरज शाह, जिला समन्वयक, PC-PNDT, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, अल्मोड़ा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।