अल्मोड़ा: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा, देवेन्द्र पींचा के कुशल नेतृत्व में नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है। इस कड़ी में आज भतरौजखान पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली, जब उन्होंने तड़के एक ब्रिजा कार में अवैध गांजा ले जा रहे दो तस्करों को पकड़ लिया। पुलिस ने तस्करों के कब्जे से 43.580 किलोग्राम गांजा बरामद किया, जिसकी कीमत 10.89 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।
अपर पुलिस अधीक्षक हरबंस सिंह और सीओ रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में भतरौजखान पुलिस टीम ने चौड़ीघट्टी तिराहे पर चेकिंग के दौरान ब्रिजा कार संख्या UP15-CY-4078 को रोका। वाहन की जांच में चालक राजेन्द्र सिंह और उसका साथी गौरव सैनी के कब्जे से यह बड़ी खेप बरामद की गई। दोनों आरोपी गांजे को सराईखेत से रामनगर की ओर ले जा रहे थे, और उन्हें ऊंचे दामों में बेचकर मुनाफा कमाने की योजना थी। इस संबंध में थाना भतरौजखान में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की गई।
इस कार्रवाई में भतरौजखान पुलिस टीम की भूमिका सराहनीय रही। SSP अल्मोड़ा ने टीम के प्रयासों की सराहना करते हुए 5000 रुपये के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया।
अभियुक्तों का नाम और पता राजेन्द्र सिंह पुत्र लोकपाल सिंह, निवासी दडियाल, थाना टांडा, रामपुर, गौरव सैनी पुत्र रघुवीर सैनी, निवासी हल्दुवा लम्बरदारपुरी, रामनगर है।
बरामदगी: 43.580 किलोग्राम अवैध गांजा की कीमत 10,89,500 रुपये है।
भतरौजखान पुलिस टीम में थानाध्यक्ष भतरौजखान सुशील कुमार, अपर उ0नि0 मोहन चन्द्रा, हेड कानि0 हरजिंदर सिंह, कानि0 जगदीश चंद्र मौजूद रहे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के कुशल नेतृत्व में नशे पर एक और करारा प्रहार, पुलिस टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता पकड़ी गांजे की बड़ी खेप

Leave a comment
Leave a comment