अल्मोडा नगर सीट ओ०बी० सी० होने के बाद मेरी धर्मपत्नी की दावेदारी करने के बाद भी टिकट नही मिलने के विरोध में पार्टी से त्यागपत्र देने हेतु ।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के बाद अब अल्मोड़ा के कार्यकर्ता सुनील कर्नाटक और उनकी पत्नी सोनिया कर्नाटक ने भी पार्टी की प्राथमिक सदस्य से त्यागपत्र दे दिया । पत्र में कर्नाटक ने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा अल्मोड़ा नगर निगम की सीट ओबीसी आरक्षण होने के बाद आपके द्वारा आवेदन मागे गये जिससे २२ वर्ष से पार्टी में सेवा कर रही मेरी पली सोनिया कर्नाटक द्वारा ओ० बी० सी० से आने के कारण उनके द्वारा प्रबल दावेदारी की गयी थी।
क्योकि पूर्व में मेयर की सीट महिला आरक्षण में थी लेकिन अन्तिम समय में ओ०बी०सी० हो गयी थी जिससे अल्मोड़ा नगर की महिलाओं में काफी आक्रोश व्याप्त था नगर की महिलाओं के सम्मान एवं अधिकार की रक्षा के लिए मेरी पली द्वारा उक्त दावेदारी की गयी थी जिसके सारे दस्तावेज आपके सम्मुख पेश किये गये थे लेकिन कांग्रेस पार्टी द्वारा महिलकों के भारी अपमान से सबक नहीं किया गया पार्टी द्वारा स्वार्ज हित में एक दिन पहले आए व्यक्ति को टिकट देकर समुचे ओ०बी०सी समाज का मजाक उडाया गया महोदय में विगत 34 वर्षों से पाटी का समर्पित कार्यकता रहा हूँ, जिस प्रकार से मेरी पत्नी ही नहीं कांग्रेस की महिलाओं का अपमान हुआ उसी प्रकार मेरा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा अपमान किया गया पहली बार वर्ष 2012-2013 में अल्मोड़ा डेरी विभाग प्रशासक के साथ डायरेक्टर की नियुक्ति में अंतिम क्षण पर मेरा नाम कटाया गया वर्ष 2013 के अन्त में दूसरी बार वरिष्ट नेता द्वारा फोन पर मुझे नगर पालिका नामित सभाषद होने की बधाई दी गई।
उसके बाद रात में ही नाम काट कर मुझे अपमानित करके इस षडियंत का भागीदार मेरे चचेर भाई को बनाकर खेल-खेला गया। उसके बाबजूद भी मेरे द्वारा पार्टी के हर कार्यक्रम में तन मन धन से निष्य व्यक्त करी गयी लेकिन आज ओ०बी०सी० सीट होने के बाद भी मेरी पली जो कि महिला कांग्रेस की जिला सचिव थी जिसके द्वारा जब महिला सीट हुई थी तब दावेदारी नहीं की गयी क्योंकि वरिष्ट महिलाएं दावेदारी कर रही थी लेकिन मेयर सीट में ओ०बी०सी आरक्षण तय होने के बाद प्रबल दावेदारी मेरी पत्नी द्वारा महिलाओं के सम्मान के लिए की गयी थी उसके बाद कांग्रेस पार्टी द्वारा महिला का अपमान किया गया जिसकों देखते हुए मैं सुनील कर्नाटक और मेरी पत्नी सोनिया कर्नाटक पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्त देते हैं। जिसे आप स्वीकार करें।