अल्मोड़ा नगर की लिंक रोड पर आ रही जाम की समस्या से निजात पाने के लिये अल्मोड़ा ट्रैफिक पुलिस के टीएसआई सुमित पाण्डे द्वारा टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों के साथ मीटिंग की गई।
मीटिंग में जाम की समस्या को लेकर विचार-विमर्श किया गया और आपसी सहमति के बाद निर्णय लिया गया है कि लिंक रोड पर जलाल तिराहे से नगर की ओर दिनांक 23-10-2024 से समय प्रातः 09.00 से प्रातः 11.00 बजे तक टैक्सी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
जनमानस को आ रही समस्याओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।सभी टैक्सी चालकों से अनुरोध है कि उक्त यातायात व्यवस्था का पालन कर यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में पुलिस का सहयोग करें।
गोष्ठी के दौरान टैक्सी यूनियन अध्यक्ष शैलेन्द्र तिलारा,उपाध्यक्ष, गणेश सिंह बिष्ट, महासचिव नीरज पवार,सचिव अर्जुन सिंह,उपसचिव आनन्द भोज,कार्यालय प्रभारी विनोद सिंह आदि मौजूद रहे।